मंगलवार को 5 राज्यों के चुनाव परिणाम आ गए हैं. भाजपा ने तीनों राज्यों से अपनी सत्ता गवां दी है. राजस्थान में भाजपा 200 में से 73 सीटें, मध्यप्रदेश में 230 में से 109 सीटें और छत्तीसगढ़ में 90 में से सिर्फ 15 सीटें जीत पाई. मध्य प्रदेश में बहुमत से मात्र 2 सीट कम कांग्रेस को बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में समर्थन देने का एलान किया है. मध्य प्रदेश में बसपा की 2 सीटें हैं.
Also Read: आखिर राजस्थान से क्यों गया ‘राजे का राज’
मायावती ने प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार से जनता पूरी तरह से त्रस्त हो गई थी. जिसके बाद लोगों ने दिल पर पत्थर रख कर कांग्रेस को सत्ता में आने का मौका दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए हम कांग्रेस को राजस्थान और मध्यप्रदेश में समर्थन देंगे.
बसपा सुप्रीमों ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हमने भाजपा को हराने के लिए चुनाव लड़ा था लेकिन हम जीत नहीं सके. इन प्रदेशों की जनता पूरी तरह भाजपा के साशन से त्रस्त हो चुकी थी. लेकिन वह कांग्रेस की सरकार से भी कम परेशान नहीं रही है. लेकिन फिर भी दिल पर पत्थर रख कर कांग्रेस को एक विकल्प की तरह देखते हुए उसे बहुमत दिया है.
Also Read: NOTA बना BJP की हार की सबसे बड़ी वजह, 12 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने नहीं डाला वोट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )