BT Fact Check: मेरठ में बुजुर्ग ने चारपाई लगाकर नहीं रोका CM योगी का रास्ता, झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा Video

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नयाथ (Yogi Adityanath) जबसे कोरोना नेगिटिव हुए हैं लगातार जमीन पर उतरकर कोविड व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. सीएम योगी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में योगी रविवार को मेरठ (Meerut) के बिजौली पहुंचे. सीएम योगी के इस दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि योगी से नाराज एक बुजुर्ग ने चारपाई लगाकर सीएम का रास्ता रोक दिया, जिसके बाद उन्हें उल्टे पांव वापस जाना पड़ा.


वीडियो को छत पर से बनाया गया है जिसमें एक गली में रास्ता रोकने के लिए खाट बांध दी गई है. खाट के एक तरफ योगी आदित्यनाथ कई अन्य लोगों के साथ खड़े हैं और दूसरी तरफ खड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति से कुछ बात कर रहे हैं. वीडियो के आखिर में योगी बाकी लोगों के साथ वापस लौटते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो की जब हमने पड़ताल की तो मामला कुछ और निकला, जिसे दावे के साथ वीडियो को फैलाया जा रहा था वह एकदम झूठा निकला.



मेरठ एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मुख्यमंत्री पैदल जिस गली में गए, वह कंटेनमेंट जोन है. कंटेनमेंट जोन से लोग बाहर न निकलें, इसलिए पुलिस ने खुद चारपाई खड़ी की थी. वीडियो में जो बुजुर्ग दिख रहे हैं, मुख्यमंत्री ने उनसे हाल-चाल पूछा. मुख्यमंत्री खुद पैदल चलकर इस गली तक आए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जयकारे लगा रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि वहां कुछ नहीं हुआ.


एसएसपी ने कहा कि वीडियो को गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है. इसकी जांच की जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग की फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर इस वीडियो के बारे में सच्चाई बताई है. टीम का कहना है कि बिजौली के कंटेंनमेंट जोन में कोविड मरीजों का कुशलक्षेम लेने गए थे जहां बुजुर्ग ने कोरोना प्रबंधन को लेकर उनकी प्रशंसा की और समर्थन में नारे लगाए.



मुख्यमंत्री कुल 16 मिनट बिजौली गांव में रुके. पुलिस ने गांव की ज्यादातर गलियां बैरिकेडिंग और रस्से लगाकर बंद कर रखी थीं. उप स्वास्थ्य केंद्र बिजौली प्रभारी के अनुसार गांव में कोरोना के 13 एक्टिव केस हैं, 166 लोगों में लक्षण ​हैं. सभी को दवाइयां देकर होम आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, ग्रामीणों के अनुसार बीते 10 दिन में करीब 6 लोगों की मौत विभिन्न बीमारियों से हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोविड से कोई मौत नहीं हुई.


Also Read: सहारनपुर: जब कोरोना पेशेंट का हालचाल जानने कंटेनमेंट जोन में जा पहुंचे CM योगी, पूछा- कोविड किट मिली, इधर सैनेटाइजेशन हुआ ?


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )