बदायूं: दारोगा की वर्दी पहन वसूली करने वाले सिपाही की फोटो वायरल, SSP ने बैठाई जांच

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) जनपद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां करीब एक महीने से एक सिपाही (Constable) अपनी वसूली के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है। सिपाही पर कभी चौकी पर उगाही करने को लेकर तो कभी दूसरे थाने की सीमा में जाकर वसूली करने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन जब-जब आरोप लगे तो सिपाही ने मामले को किसी न किसी तरह मैनेज कर लिया।

दारोगा की वर्दी में सिपाही

हालांकि, कई बार सिपाही के खिलाफ जांच हुई, लेकिन पीड़ित या फिर शिकायतकर्ता पलट जाते। लेकिन इस बार वसूलीबाज सिपाही राघव का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह चौकी के बाहर खड़ा नजर आ रहा है।

Also Read: Cyber fraud रोकने के लिए UP Police ने उठाया बड़ा कदम, अभिनेता राजकुमार राव का मिला साथ

खास बात ये है कि उसने दारोगा की वर्दी पहन रखी है। बताया जा रहा है कि सिपाही उसावां थाने के हडौरा चौकी पर तैनात है। उसने यह फोटो लोगों पर रौब झाड़ने के लिए अपने वाट्सएप स्टेटस पर भी लगाया। भारत समाचार ने सिपाही की दो तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि 2 पीड़ितों ने एसएसपी से शिकायत की थी।

Also Read: आगरा: ACP से इंस्पेक्टर की करतूत बताते वक्त फूट-फूट कर रोई महिला दारोगा, बोली- बहुत हो गया, अब बर्दाश्त नहीं होता

पीड़ितों ने बताया कि सिपाही ने उनकी जमकर पिटाई थी। उनका आरोप है कि 30 हजार रुपए लेने के बाद उन्हें छोड़ा गया ता। वहीं, मामले में एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )