Budaun Double Murder: जावेद के कबूलनामे ने चौंकाया, साजिद ने इसलिए आयुष-अहान को मारा

उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में 2 भाइयों 13 वर्षीय आयुष और 6 वर्षीय अहान की हत्या (Buduan Double Murder) के आरोपी साजिद के भाई जावेद (Javed) ने बुधवार की रात बरेली में सरेंडर कर दिया। सेटेलाइट बस स्टैंड चौकी पर सरेंडर के इरादे से पहुंचे जावेद को लोगों ने पकड़ लिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जावेद ने खुद को बेकसूर बताया। वहीं, चौकी पर सौंपे जाने के बाद बदायूं पुलिस उसे अपने साथ ले गई।

मोबाइल फोन देगा उसकी गवाही

वायरल वीडियो में जावेद कह रहा है कि वह डबल मर्डर के आरोपी साजिद का भाई जावेद है। जावेद ने बताया कि साजिद ने जब घटना को अंजाम दिया तो वह अपने सखानू कस्बा स्थित घर पर था। उसे घटना की जानकारी नहीं थी। की लोगों ने फोन कर उसे बताया कि उसके भाई ने 2 बच्चों की हत्या कर दी है।

Also Read: बदायूं डबल मर्डर: बरेली से गिरफ्तार हुआ दूसरा आरोपी जावेद, अब पूछताछ होगा 2 मासूमों की हत्या का खुलासा

जावेद बोला कि उसका मोबाइल फोन इसकी गवाही देगा कि वह उस वक्त कहां था। जब भीड़ उसका हेयर सैलून फूंक रही थी तो वह बदायूं पहुंचा। उसने देखा कि लोग काफी गुस्से में थे। भीड़ उस पर भी हमला कर सकती थी, इसलिए जान बचाने के लिए वह दिल्ली भाग गया। दो दिन दिल्ली में यहां-वहां घूमता रहा। उसे पता लगा कि साजिद को पुलिस ने मुठभेड़ में मार दिया है तब वह आत्मसमर्पण करने बरेली आ गया।

इसलिए साजिद ने दोनों बच्चों को मारा

जावेद ने कहा कि उसका भाई साजिद मानसिक रूप से बीमार था और बच्चों से नफरत करता था। इसीलिए उसने आयुष-अहान को मार डाला। साजिद की खुद के 2 बच्चों की मौत के बाद से मानसिक हालात बिगड़ गई थी। साजिद बच्चा न होने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहता था। वह बच्चों से नफरत करता था और कई बार वह बच्चों को देखकर गुस्सा हो जाता था।

Also Read: Budaun Double Murder: आयुष-आहान के कत्ल में तंत्र-मंत्र का एंगल!, साज़िद के मुंह पर लोथड़े लगे होने से खून पीने का अंदेशा, जावेद की तलाश जारी

जावेद ने बताया कि घटना से पहले वह एक छुरा खरीदकर लाया। पूछने पर बताया कि रमजान चल रहे हैं, यह गोश्त काटने के काम आएगा। शाम को जब घर जाते वक्त साजिद ने उससे कहा चलो ठेकेदार विनोद के घर हो आएं। वह उसके साथ बाइक से विनोद के घर पहुंचा। साजिद ने कहा कि तुम यहीं खड़ा रहो, मैं आता हूं। यह कहकर साजिद मकान के अंदर चला गया।

कुछ ही देर बाद जब वह खून से सना हुआ आया तो विनोद के परिवार के लोगों ने शोर मचाया जिस पर मोहल्ले के लोग मौके पर आ गए। यह देख वह बाइक लेकर भाग गया था। पुलिस के डर से वह घर से दिल्ली चला गया। जब पता चला कि पुलिस उसे ढूंढ रही है तो वह समर्पण करने गुरुवार को बरेली पहुंचा। एसएसपी ने कहा कि पुलिस जावेद के बयानों को क्रॉस चेक करेगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )