उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) जिले के उसावां थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिग हिंदू लड़की (Minor Hindu Girl) का तीन मुस्लिम युवकों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद तीनों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। करीब तीन घंटे बाद किशोरी बदहवास हालत में घर लौटी और पूरी आपबीती अपने परिजनों को सुनाई। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से घटना की शिकायत की। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली कक्षा आठ की छात्रा को बुधवार की दोपहर परिचित अजहरुद्दीन अपनी कार में अपहरण कर साथ ले गया था। छात्रा का आरोप है कि उसने कमरे में बंद कर लिया। अजहरुद्दीन, अयूब व उसके एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर छेड़छाड़ की। करीब तीन घंटे तक छात्रा को बंद रखा गया।
इसके बाद छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची। रात में पीड़ित ने अपनी मां को घटनाक्रम बताया। गुरुवार सुबह वह स्वजन के साथ उसावां थाने पहुंची। पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला बता रही, लेकिन पीड़िता ने अपहरण और छेड़छाड़ की तहरीर दी है। पुलिस ने पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।