उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) जिले में बिजली कटौती को लेकर बिसौली के सपा विधायक आशुतोष मौर्य (SP MLA Ashutosh Maurya) देर रात अपने समर्थकों के साथ उपकेंद्र पहुंचे और कर्मचारियों से मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, कर्मचारियों ने थाने में विधायक के खिलाफ तहरीर दी है।
बिजली कर्मचारियों ने अपनी शिकायत में कहा है कि बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें पीट रहे थे। बिजली विभाग के संविदा कर्मियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। घटना से नाराज बिजली कर्मियों ने किया हड़ताल का ऐलान किया है।
समाजवादी पार्टी के असली चेहरे को बेनकाब करते बदायूं से सपा विधायक।
बिजली कर्मचारी को सब स्टेशन में घुस कर पीटा। pic.twitter.com/pFsqffd8jq
— Ajay Rai (@kashikirai) April 29, 2022
वहीं, सपा विधायक की ओर से तहरीर देकर बिजली कर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाया गया है। सपा विधायक का कहना है कि रात में कोल्ड स्टोर की लाइट जल रही थी लेकिन नगर में बिजली नहीं थी। ऐसे में उन्होंने कर्मचारियों से लाग बुक देखने की मांग की, तो बिजली कर्मी ने अभद्रता की।
शुक्रवार की दोपहर एसएसओ ने मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कर ली। बिसौली की सप्लाई बंद कर उपकेंद्र में कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया है। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा वहां स्थिति देखने पहुंचे हैं। वहीं विधायक सफाई दे रहे हैं कि उनसे अभद्रता और उनके ड्राइवर से मारपीट की गई थी। उन्होंने रात में ही मारपीट व एससी एक्ट की तहरीर दी पर पुलिस उनकी तहरीर लेने से ही इनकार कर रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )