उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक दारोगा द्वारा ग्राम प्रधान के पक्ष में वोट मांगने के मामला सामने आया है। यहां के इस्लामनगर थाने में तैनात दारोगा ने जरीफनगर इलाके में होली मिलन के बहाने ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी के साथ गांव में घूमकर उसके पक्ष में वोट मांगे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
मामले की जांच सीओ बिल्सी को सौंप दी गई है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सोमवार को होली के दिन का है। शाम के वक्त लोग एक-दूसरे के गले मिलकर बधाई दे रहे थे। उसी दौरान इस्लामनगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर हरिओम राजपूत जरीफनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लौहरपुरा पहुंच गए।
Also Read: यूपी: आज से शुरू हुई 9534 दारोगाओं के पदों पर भर्ती, जानें जरूरी बातें
वायरल वीडियो में दारोगा होली के रंगों से सराबोर दिख रहे हैं। दारोगा लौहरपुरा के प्रधान पद के संभावित प्रत्याशी के साथ गांव में घूम रहे हैं और मिलने वालों से उनके लिए वोट मांग रहे हैं। एक व्यक्ति दारोगा का मोबाइल नंबर भी मांगता दिख रहा है। इस पर दारोगा ने एक व्यक्ति को मोबाइल नंबर देने का इशारा किया।
सीओ बिल्सी ने बताया कि फिलहाल वीडियो के आधार पर दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )