यूपी: आज से शुरू हुई 9534 दारोगाओं के पदों पर भर्ती, जानें जरूरी बातें

यूपी पुलिस विभाग में दारोगा के हजारों पदों के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे हैं। जिसके लिए अभी उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी – पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करना होगा। दूसरे चरण में अपनी योग्यता समेत सभी डिटेल डालनी होगी व डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। तीसरे चरण में फीस सब्मिट करनी होगी। इसके साथ ही आपको भर्ती की कुछ जरूरी बातें भी जानना बेहद जरूरी है।


इतने पदों पर हो रही भर्ती

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस भर्ती 2021 में 9,534 भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जोकि 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है और आवेदन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल, 2021 है।वहीं कुल 9,534 पदों में से 3,613 पद अनारक्षित हैं, 902 पद ईडब्ल्यूएस के लिए, 2437 पद ओबीसी, 1895 एससी, 180 एसटी श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं।


सिविल पुलिस – 9027 पद – प्लाटून कमांडर पीएसी – 484 पद – अग्निशमन अधिकारी के 23 पद हैं।


योग्यता 
नागरिक पुलिस व प्लाटून कमांडर पीएसी में एसआई पद के लिए – किसी भी विषय में ग्रेजुएशन
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए – साइंस साइड में ग्रेजुएट।


आयु सीमा – 21 से 28 वर्ष। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1993 से पहले व 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ। 


उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी।


वेतनमान – 9300- 34800 व ग्रेड पे – 4200 रुपये 


कद-काठी संबंधी योग्यता 
ऊंचाई 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 168 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – 160 सेमी


सीना 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाकर 82 सेमी
ध्यान रहे कि कम से कम 5 सेमी सीने का फुलाव अनिवार्य है।


महिलाओं के लिए 

ऊंचाई 
सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए – कम से कम 152 सेमी
एसटी वर्ग के लिए – 147 सेमी


वजन 
सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40 किलोग्राम


आवेदन शुल्क ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।



ऑनलाइन लिखित परीक्षा

इन पदों पर भर्ती के लिए 2 घंटे की कुल 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। चार सब्जेक्ट के अधिकतम 100 अंकों का अलग-अलग प्रश्नपत्र होगा, जिसमें सामान्य हिंदी, मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता परीक्षा तथा मानसिक अभिरुचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा विषय शामिल होंगे। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में मिनिमम कटऑफ के तौर पर उम्मीदवार को हर विषय में 35% तथा कुल 50% अंक लाना जरूरी होगा।


ऑनलाइन लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा


शारीरिक दक्षता परीक्षा

शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करना जरूरी होगा। महिला अभ्यर्थियों के लिए 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करना आवश्यक होगा।


Also read: UP: ड्यूटी छोड़ वोट मांग रहा था दारोगा, Video वायरल होने पर बैठी जांच


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )