Buddha Purnima 2022: गौतम बुद्ध की 10 ऐसी बातें, जिनसे दूर कर सकते हैं जीवन की सारी बाधाएं

वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान गौतम बुद्ध (Gautam Buddha) का जन्म हुआ था. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल बुद्ध पूर्णिमा 16 मई 2022, दिन सोमवार को है. कहा जाता है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. घर में सुख-शांति और खुशहाली आने की भी मान्यता है.

गौतम बुद्ध के प्रवचन काफी प्रभावशाली माने हैं. जिनको अपने जीवन में उतार कर हम सुख-समृद्धि और सफलता की प्राप्ति कर सकते हैं. जीवन की कई समस्याओं से बचने के लिए हमें गौतम बुद्ध की बातों को अपने जीवन में अपनाना बहुत जरूरी है. गौतम बुद्ध बौद्ध धर्म के संस्थापक हैं, और हिन्दू धर्म में इन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है.

गौतम बुद्ध के 10 महत्वपूर्ण अनमोल विचार

  • शक करने की आदत बहुत खतरनाक होती है. शक लोगों को अलग कर देता है. ये आदत पति-पत्नी का रिश्ता, दो दोस्तों की दोस्ती और दो प्रेमियों का प्रेम खत्म कर सकती है. इससे बचना बहुत जरूरी है.
  • हम किसी भी बात पर जैसे ही क्रोधित होते हैं, हम सच का मार्ग छोड़कर अपने लिए प्रयास करने लग जाते है. क्रोधित व्यक्ति स्वार्थी हो जाता है. सिर्फ अपनी बात मनवाने की कोशिश करता है. क्रोध से बचना चाहिए.
  • ईर्ष्या और नफरत की भावनाएं जीवन में कोई भी खुशी हासिल नहीं करने देती हैं. ये भावनाएं हमारे मन की शांति खत्म कर देती हैं.
  • अज्ञानी व्यक्ति बैल के समान होता है. वह ज्ञान में नहीं, सिर्फ आकार में बड़ा दिखता है.
  • क्रोध को पाले रखना, गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने के लिए पकड़े रहने के सामान है, इसमें हमारा हाथ भी जलता है.
  • इस संसार में कभी भी खुशी और सुख स्थाई नहीं हो सकते. ठीक इसी तरह दुख भी स्थाई नहीं है. अगर आप अंधेरे में डूबे हैं, बुरे समय का सामना कर रहे हैं तो आपको रोशनी की तलाश करनी चाहिए.
  • बीते हुए समय को याद नहीं करना चाहिए. भविष्य के लिए सपने नहीं देखना चाहिए, बल्कि अपने दिमाग को वर्तमान में ही केंद्रित करना चाहिए.
  • जीवनभर बिना ध्यान के साधना करने की अपेक्षा जीवन में एक दिन समझदारी से जीना कहीं अच्छा है.
  • आप अपने गुस्से के लिए दंडित नहीं होते हैं, आप अपने गुस्से से ही दंडित होते हैं.
  • हर इंसान अपने स्वास्थ्य या बीमारी का लेखक है. इसीलिए खान-पान और दिनचर्या का ध्यान रखना चाहिए.

Also Read: महापरिनिर्वाण स्थली पर स्वर्णाक्षरित होगा बुद्ध का प्राकट्य पर्व, बुद्ध जयंती पर कुशीनगर में होगा PM मोदी का ऐतिहासिक आगमन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )