UP: दुष्कर्म पीड़िता के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगी महिला इंस्पेक्टर, बोली- मेरा सारा बुढ़ापा खराब हो गया

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun) जनपद के इस्लामनगर में मंगलवार की दोपहर जिस वक्त एंटी करप्शन टीम ने महिला इंस्पेक्टर (Female Inspector) को रंगेहाथ पकड़ा, उस दौरान महिला इंस्पेक्टर दुष्कर्म पीड़िता के पैरों में गिर गईं। महिला इंस्पेक्टर कहने लगीं कि यह क्या किया, मेरा सारा बुढ़ापा खराब हो गया। पीड़िता ने कहा कि इंस्पेक्टर रोने लगी थी। उसे देखकर मेरे भी आंसू आ गए।

1 लाख रुपए दे चुकी थी पीड़िता

पीड़िता ने कहा कि एक बार को तरस आ गया था, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दुष्कर्म पीड़िता विधवा है। उसके पास कमाई का कोई जरिया नहीं है। उसके पास कुछ खेत है, जिसमें फसल उगाकर अपना भरण-पोषण कर रही हैं। पीड़िता के अनुसार, दुष्कर्म पीड़िता ने महिला इंस्पेक्टर को अपना खेत गिरवी रखकर रुपये दिए थे। अभी कुछ दिन पहले ही उसने 1.35 लाख रुपये में अपना खेत गिरवी रखा था। उसमें से एक लाख रुपये पहले ही दे चुकी थी। महिला इंस्पेक्टर 50 हजार रुपये की और डिमांड कर रही थी। ऐसे में पीड़िता ने एंटी करप्शन की टीम से संपर्क किया।

Also Read: बदायूं: महिला इंस्पेक्टर 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निठारी कांड में हो चुकी हैं बर्खास्त

ये है पूरा मामला

दरअसल, रुदायन कस्बा निवासी रविंद्र शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए महिला ने 27 फरवरी 2024 को एफआईआर दर्ज कराई थी। महिला का कहना है कि पहले तो पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की थी। जब उसने अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई। तब उसकी रिपोर्ट दर्ज हुई। इसकी विवेचना इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह कर रहे थे।

इंस्पेक्टर इस मामले में चार्जशीट भी दायर कर चुके हैं, लेकिन दुष्कर्म पीड़िता पर दबाव बनाने के लिए आरोपी पक्ष ने आईटी एक्ट के तहत एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं, आईटी एक्ट के मामले में विवेचना महिला इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर कर रहीं थीं। वह उसे ही दोषी बताती थीं और जेल भेजने की धमकी देती थीं। इससे महिला काफी परेशान थी। जब वह महिला इंस्पेक्टर के कहने पर रुपये देने को तैयार हुईं, तो इंस्पेक्टर ने एफआर लगाने का आश्वासन दिया गया लेकिन महिला इंस्पेक्टर लालची थी, जिसका परिणाम उसको भुगतने को मिलेगा।

Also Read: बरेली: दारोगा की वर्दी पहनकर रौब जमाता है STF का हेड कांस्टेबल, एडीजी जोन से शिकायत पर बड़ी कार्रवाई

दुष्कर्म पीड़िता का कहना है कि उसके खिलाफ क्रॉस केस बनाने को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। वह इसी मामले में न्याय मांग रही थी लेकिन इंस्पेक्टर ने रुपये की मांग की। वह तो जेल चली गई, लेकिन अब उसके मामले में न्याय नहीं मिला तो वह थाने में आत्महत्या कर लेंगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)