बुलंदशहर मामले में सयाना पुलिस नेकुल 88 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें 28 नामजद जबकि साठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इन सभी पर हत्या और बलवे का आरोप है.
Also Read: भाजपा के स्टार प्रचारक बनकर उभरे योगी, चुनाव वाले राज्यों में प्रचार के लिए जबरदस्त डिमांड
एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार के अनुसार चार लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. जिन्होंने पुलिस पर हमला किया है वे बच नहीं पाएंगे. उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह का पार्थिव शरीर एटा के लिए रवाना कर दिया गया है. कुमार को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई.
Also Read: बुलंदशहर: पशु कटान को लेकर मचा बवाल, पथराव में इंस्पेक्टर की मौत, तनाव का माहौल
इससे पहले शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई. इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह जनपद एटा के लिए ले जाया जा रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में गोकशी की अफवाह के बाद हुई हिंसा पर दुख व्यक्त किया और उस हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की पत्नी को 40 लाख रुपये और माता-पिता को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी.
Also Read: Video: पकड़े गए चोर को लेकर एएसपी कर रहे थे प्रेस कांफ्रेस, CO साहब की पेटीज उठाकर मुंह में दबा ली
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )