उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (bulandshahr) जनपद में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शादी समारोह के दौरान मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का गाना नहीं बजाने पर एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर सोमवार की देर रात 2 गुटों में खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें घायल युवक को बुलंदशहर के हायर सेंटर में भर्ती करायागया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
पुलिस ने चार हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना बुलंदशहर के कोतवाली नगर के एक मैरिज हॉल की है, जहां देर रात डीजे पर डांस करने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया था, जिसके बाद एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शादी समारोह में 2 पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बीच-बचाव करने पहुंचे युवक धक्का-मुक्की की वजह से जमीन पर गिर गया। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत का मामला लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )