हाल ही पहले अलीगढ़ अब आगरा जिले में जहरीली शराब से काफी लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद अब अन्य जिलों के डीएम और पुलिस कप्तान सतर्क रहने लगे हैं। इसी के अंतर्गत बुलंदशहर एसएसपी और डीएम ने बैठक में सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। एसएसपी ने साफ तौर पर ये कहा है कि बीट सिपाही और चौकीदार पूरी तरह सतर्कता बरतें और किसी भी सूरत में गांवों में अवैध शराब की बिक्री न होने दें। मीटिंग में अफसरों ने चेतावनी दी कि यदि अवैध शराब की बिक्री हुई तो बीट सिपाही और चौकीदार जिम्मेदार होंगे।
अफसरों ने कहा ये
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को बुलंदशहर स्थित हाईवे-91 स्थित स्वामीदयाल भटनागर लॉ कॉलेज में डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बैठक की। इसमें एसडीएम रविशंकर सिंह, सीओ नम्रता श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, बीट सिपाही, आबकारी सिपाही और चौकीदार आदि मौजूद रहे। एसएसपी ने बीट सिपाही, चौकीदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री को लेकर विशेष सतर्कता बरतें। जानकारी मिलने पर अवैध शराब बिक्री स्थल, विक्रेता का नाम पता, मोबाइल नंबर आदि की सूचना तत्काल संबंधित थाना प्रभारी दें।
लापरवाही पर भुगतना पड़ेगा खामियाजा
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि थाना स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो अगले ही दिन इसकी सूचना संबंधित तहसील क्षेत्र के एसडीएम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को दी जाए। अगर इस स्तर से भी सुनवाई न हो तो जिलाधिकारी कार्यालय/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वयं आकर अथवा दूरभाष के माध्यम से सूचना नोट कराएं। उन्होंने कहा कि यदि अवैध शराब की बिक्री या अवैध शराब पीने से किसी की जान-माल को नुकसान होने संबंधी घटना हुई तो संबंधित ग्राम चौकीदार एवं बीट आरक्षी जिम्मेदार होंगे। जहरीली शराब मामले में जोभी लापरवाह मना जाएगा सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )