कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में इस्तेमाल किए गए कंटेनर चर्चाओं में हैं। यूपी के बुलंदशहर में ट्रक मालिकों के एक ग्रुप ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में इस्तेमाल कंटेनरों (Containers) को रोक लिया है। इसके पीछे की वजह अभी तक पैसे का भुगतान न हो पाना है।
दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में इस्तेमाल कंटेनर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के थे। इनके मुताबिक, अभी तक उन्हें कांग्रेस पार्टी की तरफ से पेमेंट नहीं किया गया है। पीड़ित ट्रक चालक मोती सिंह, सत्येंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह और अनूपशहर के राम कृष्ण ने स्थानीय थाना प्रभारी को पत्र लिखकर समस्या निवारण की मांग की है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कंटेनर ट्रक ले जाने वाले मालिकों ने दिल्ली की ट्रांसपोर्ट कंपनी पर पेमेंट नहीं देने का आरोप लगाया, बुलंदशहर पुलिस से शिकायत की। pic.twitter.com/2DgTbdi91V
— Gautam Sandesh (@atgautamsandesh) April 2, 2024
इस पत्र में लिखा गया कि उनके द्वारा दिल्ली में हरिद्वार ट्रांसपोर्ट सर्विस के मनोज कुमार व अनिल कौशिक के 25 कंटेनरों को रोका गया है। ये कंटेनर बीते साल दिसंबर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली के लिए ले जाए गए थे। पीड़ित ड्राइवरों ने पुलिस अधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।
Also Read: आगरा: CM योगी ने कहा- BJP पर बढ़ा जनता का भरोसा, तीसरी बार बहुमत से सरकार बनाएगी भाजपा
उन्होंने लाखों रुपये का भुगतान सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, ताकि कंटेनरों को ट्रांसपोर्टरों को वापस किया जा सके। ट्रांसपोर्टरों का दावा है कि अभी तक पेमेंट नहीं किया गया है। वह अब भी पेमेंट का इंतजार कर रहे हैं।
पीड़ित ट्रक ड्राइवरों ने अब चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्हें उनका भुगतान नहीं मिला तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। इस मामले में सवाल करने पर यूपीसीसी प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है और दिल्ली में पार्टी नेताओं से संपर्क किया जाना चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )