Sambhal News: समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman Bark) के घर पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को प्रशासन ने सांसद के नए मकान पर बुलडोजर चलाया, जिसमें उनके घर के पिछले हिस्से में बनी अवैध सीढ़ियों को तोड़ा गया। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह निर्माण बिना मंजूरी और नक्शा पास कराए किया गया था। प्रशासन ने पहले ही बर्क को नोटिस जारी कर दिया था, लेकिन वे निर्माण को रोकने में नाकाम रहे।
सपा सांसद पर बिजली चोरी का मामला भी दर्ज
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बिजली विभाग ने उनके खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया है। विभाग का आरोप है कि सांसद ने बगैर मीटर के बिजली का अवैध रूप से उपयोग किया। साथ ही, उनके सहयोगियों पर विभाग के अधिकारियों को धमकाने का आरोप भी लगाया गया है। बिजली विभाग ने सांसद के पिता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करने का फैसला किया है, जिन्होंने अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी थी।
बिजली विभाग की तहरीर में कहा गया कि 19 दिसंबर को बर्क के घर पर हुई जांच में पाया गया कि उनके घर में 2 किलोवाट के घरेलू कनेक्शन पर 16480 वाट की खपत हो रही थी। मीटर की जांच में यह भी पाया गया कि मीटर को बाईपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। इसके आधार पर बिजली विभाग ने सांसद के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी है।
स्मार्ट मीटर की जांच
बिजली विभाग की टीम ने सांसद के घर में तीन दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की जांच की। इस जांच में यह देखा गया कि इन दिनों में कितनी बिजली खपत हुई है और कौन से उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है। विभाग ने यह भी बताया कि सांसद के पिता ने इस दौरान विभाग के अधिकारियों को धमकाया था, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ बिजली चोरी और अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन और बिजली विभाग की कार्रवाई जारी है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )