बिज़नेस: टेलीकॉम इंडस्ट्री की कंपनी Airtel आज भी सबसे ज्यादा ग्राहकों से जुड़ी हुई है, एयरटेल एक ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो इंटरनेट के मामले में सबसे तेज़ इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है. Jio को टक्कर देने में एयरटेल सबसे आगे मानी जाती है. Airtel अपने ग्राहकों को खुद से जोड़े रखने के लिए या तो नए नए ऑफर्स निकाला करती है, या फिर पुराने प्लान को अपडेट करती रहती है. इसी क्रम में एयरटेल ने एक नया प्लान लांच किया है जिसमें 249 रूपये के रिचार्ज कराने पर रोजाना 2GB डाटा तो मिलता ही है इसके साथ ही साथ 4 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस भी मिलता है.
इस नए प्लान को लांच करने में एयरटेल ने HDFC लाइफ इंश्योरेंस के साथ पार्टनरशिप की है जिसके तहत एयरटेल प्रीपेड कस्टमर्स को 249 रुपये से रिचार्ज कराने पर HDFC का 4 लाख का इंश्योरेंस भी मिलेगा. इस पैक के साथ ग्राहकों को हर दिन 2GB डाटा के साथ, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 SMS मिलेंगे. इस इंश्योरेंस के लिए कस्टमर को किसी भी तरह के मेडिकल चेकअप या डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है. यह टर्म प्लान पहले रिचार्ज के साथ ही एक्टिवेट हो जाएगा और जबतक रिचार्ज वैलिड रहेगा इसका लाभ आपको मिलेगा यानि तब तक ये प्लान भी अपडेट रहेगा.

Also Read: पेट्रोल-डीजल के दरों में फिर बंपर कटौती, जानें अब क्या है तेल का रेट
249 रूपये वाले इस पैक की वैधता 28 दिनों तक है. रिचार्ज कराने के पहले दिन से लेकर रिचार्ज एक्टिव रहने तक इस इंश्योरेंस के आपको कवर मिलेगा. यह इंश्योरेंस 18 से 54 साल की उम्र के लोगों को मिलेगा.
Also Read: अब घर बैठे IRCTC दे रहा है आपको 80 हजार कमाने का शानदार मौका
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )