अनलॉक 1 के साथ ही रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG gas cylinder) की कीमत में सोमवार से बढ़ोतरी हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से भारत में रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए हैं। दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम वाला बिना सब्सिडी का रसोई गैस सिलेंडर 11.50 रुपए महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल के मुताबिक, पहले दिल्ली में इसकी कीमत 581.50 रुपए थी, जो अब 593 रुपए हो गई है।
इसी तरह कोलकाता में 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG gas cylinder) में 31.5 रुपये की तेजी आई है। यहां पहले इस सिलेंडर की कीमत 584.50 रुपए थी जो अब 616 रुपए हो गई है। कीमतों में यह तेजी एक जून से लागू हो गई है। मुंबई की बात करें तो यहां बिना सब्सिडी वाले रसोई गैसे सिलेंडर की कीमत में 11.50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। यहां पहले यह 579 रुपये का बिकता था, जो अब 590.50 रुपये का हो गया है।
Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 1 जून से चलने वाली ट्रेनें केवल इन स्टेशनों पर रुकेंगी, लिस्ट आई सामने
वहीं, चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैसे सिलेंडर की कीमत में 37 रुपये का इजाफा हुआ है। यह पहले चेन्नई में 569.50 रुपये में बिकता था, जो अब एक जून से 606.50 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी एक जून से बढ़ोत्तरी हो गई है।
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर में 110 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे यह अब 1139.50 रुपये का हो गया है। इसी तरह कोलकाता में इस गैस सिलेंडर की कीमत 107.50 रुपये की बढ़त के साथ 1193.50 रुपये हो गई है। मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 109.50 रुपये की तेजी के साथ 1087.50 रुपये हो गई है। चेन्नई की बात करें, तो यहां 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत में 109.50 रुपये की तेजी आई है, जिससे यह अब 1254 रुपये का हो गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )