केबल और डायरेक्ट टू होम या डीटीएच की सेवा लेने वालों के लिए अपने पसंद का चैनल चुनने का यह अंतिम मौका है. ख़बरों के अनुसार, फरवरी माह के पहले या दूसरे हफ्ते से बिना चुने चैनल आपको अपने चैनल देखने को नहीं मिलेगा. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी यानी ट्राई के निर्देश है कि, उपभोक्ता अपना चैनल खुद चुनें. केबल ऑपरेटर उपभोक्ताओं पर अपने पैकेज थोप नहीं पाएंगे. गौरतलब है कि, इससे पहले ट्राई ने ऑपरेटरों को 21 जनवरी तक का समय दिया था, इसके बाद कुछ राहत फिर से दी गई है.
अब केबल ऑपरेटरों और एमएसओ से कहा गया है कि तैयारी पूरी कर लें. ऐसे उपभोक्ताओं को अपने पसंद के चैनल की सूची ऑपरेटर को उपलब्ध करानी होगी इसमें कई चैनल फ्री टू एयर यानी मुफ्त है उनके अलावा जो चैनल देखना चाहते हैं वही दिखाएं जाएंगे साथ ही उनका ही भुगतान करना होगा.
Also Read: पॉर्न देखने वाले करोड़ों पुरुषों की सेक्स क्षमता में हुई कमी, मानसिक तनाव का ख़तरा
इस तरह चुनें अपना पसंदीदा चैनल
यदि आप केबल उपभोक्ता हैं तो आप अपने ऑपरेटर से संपर्क करें. मुख्य केबल ऑपरेटरों ने गूगल प्ले पर ऐप के जरिए चैनल चुनने की सुविधा दी है. इसके लिए आपको उस ऑपरेटर का ऐप अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा. इस ऐप पर पूछी गई जानकारियां देने के बाद अपने पसंद के चैनल चुन सकते हैं. कई डीडीएएच सेवा प्रदाताओं ने यह सुविधा दे रखी है.
कुछ मंहगे तो कुछ बिलकुल फ्री
इस नए कदम के बाद, कुछ चैनल महंगे तो कुछ चैनल बेहद सस्ते हुए हैं. कई न्यूज़ चैनलों ने अपना शुल्क मात्र 1 रु रखा है. ज़ी टीवी, सोनी, स्टार प्लस समेत सभी बड़े चैनलों ने अपना शुल्क बेहद सस्ता रखा है जो कि 19 रु के करीब है. इसके अलावा कुछ चैनल है जिन्होंने एक 150 से 160 रु के बीच रखा है. ऐसे में पसंदीदा चैनल चुनते समय सभी का शुल्क एक बार जोड़ लें. जिससे आपको पता चल जाए, आपके लिए बेहतर पैकेज कौन सा है.
Also Read: रिसर्च में खुलासा इन चीजों के सेवन से हो जाते हैं पुरुष नपुंसक
उपभोक्ता करें यह कार्य
1- अपने सेवा प्रदाता ऑपरेटर से संपर्क करें.
2- डीटीएच है तो इनबॉक्स में आए संदेश पढ़ें.
3- ऐप की सुविधा है तो डाउनलोड कर चैनल चुनें.
4- कुछ ऑपरेटर फॉर्म भरवा रहे हैं, उसको भरें.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )