टेक्नोलॉजी: जहां एक तरफ हम डिजिटल युग की तरफ बढ़ते जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ टेक्नोलॉजी की वजह से कई बार हमें मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। जी हां, प्ले स्टोर पर मौजूद कई ऐप्स ऐसे हैं, जिनकी वजह से आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। इसी के चलते गूगल बार बार इसके लिए अलर्ट भी जारी करता रहता है। हाल ही में डॉक्टर वेब मैलवेयर (Doctor Web Malware) एनैलिस्ट ने 10 मैलिशियस ऐप (Malicious App) को ढूंढा है, जो फेसबुर यूज़र (Facebook user) के लॉगइन और पासवार्ड को चुरा रही हैं। 10 में से 9 ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध थीं। शिकायत मिलने के बाद इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है
कैसे करते हैं डाटा चोरी
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर वेब के मालवेयर एनालिस्ट्स ने ऐसी 10 ट्रोजन ऐप्स का पता लगाया है, जिनमें से नौ ऐप्स प्ले स्टोर पर मौजूद थीं।इनकी मदद से आसानी से यूजर्स का सेंसिटिव डाटा चोरी किया जा सकता है। सामने आईं खतरनाक एंड्रॉयड ऐप्स में स्टीलर ट्रोजन मौजूद है और इन्हें दूसरी ऐप्स की तरह डिजाइन कर यूजर्स के डिवाइसेज तक पहुंचाया गया। इन ऐप्स के सभी फंक्शंस ऐक्सेस करने और इन-ऐप ऐड्स डिसेबल करने के लिए यूजर्स से फेसबुक अकाउंट की मदद से लॉग-इन करने के लिए कहा जाता है। ऐप में दिखने वाले फेक फेसबुक लॉग-इन पेज में यूजर ID और पासवर्ड डालते ही यह डाटा अटैकर्स को भेज दिया जाता है।
ये हैं खतरनाक ऐप्स
PIP Photo:
ये एक फोटो एडिटिंग आप है, जिसे Lilians ने डेवलप किया है. इस ऐप को 5,000,000 बार एंड्रॉयड डिवाइस पर डाउनलोड किया गया है।
Processing Photo:
इस फोटो एडिटिंग ऐप को 5,000,000 बार एंड्रॉयड डिवाइस पर डाउनलोड किया गा है इसे chikumburahmilton ने डेवलप किया है।
Rubbish Cleaner- 1,000,000 बार इंस्टॉल किया गया है।
Horoscope Daily- 1,000,000 बार इंस्टॉल किया गया है।
Inwell Fitness- 5,000,000 बार इंस्टॉल किया गया है।
App Lock Keep- 5,000 बार इंस्टॉल किया गया है।
Lockit Master- 5,000,000 बार इंस्टॉल किया गया है।
Horoscope Pi-1,000 बार इंस्टॉल किया गया है।
App Lock Manager- 10 बार इंस्टॉल किया गया है।
Also read: WhatsApp के इन 4 शानदार फीचर्स के बारे में शायद ही जानतें होंगे आप, ऐसे करें इस्तेमाल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )