Redmi Note 6 Pro की कीमत में भारी गिरावट, कीमत घटकर हुई इतनी

बिज़नेस: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल ब्रांड Redmi ने Note 6 Pro की कीमत में कटौती का ऐलान हुआ है. रेडमी नोट 6 प्रो 6GB रैम वेरिएंट अब 13,999रुपये में उपलब्ध है. Redmi Note 6 Pro को सितंबर 2018 में Redmi Note 5 Pro के बाद लॉन्च किया गया था. इस फोन को भारतीय बाजार में बहुत लोकप्रियता म्मिली थी. नोट 6 प्रो ड्यूल सेल्फी कैमरों के साथ लॉन्च किया गया था. रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो 19: 9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 1080 x 2280 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन देता है.


डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन उपलब्ध है. नोट 6 प्रो ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 1.8GHz तक क्लॉक किया गया है. नोट 6 प्रो भारतीय बाजार में दो वेरिएंट में बेचा जाता है. 6 जीबी / 64 जीबी और 4 जीबी / 64 जीबी जिसमें माइक्रोएसडी के माध्यम से 256 जीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का विकल्प है.



सेल्फी यूनिट भी एक डुअल-लेंस सिस्टम है. फ्रंट में f / 2.0 अपर्चर मान के साथ 20-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और f / 2.2 अपर्चर वैल्यू के साथ 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस है. नोट 6 प्रो एक 4000mAh की बैटरी में पैक होता है और 10 वाट तक की फास्ट चार्जिंग मिलती है.


Also Read: लाखों कारोबारियों को मोदी सरकार का तोहफा, मुफ्त में फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )