पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने बीजेपी दफ्तर के भगवा रंग पर किया काला पेंट, ब्रश लेकर लिखा TMC

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा झड़पों का सिलसिला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब दफ्तर कब्जाने तक की नौबत आ चुकी है. इतना ही नहीं दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर दफ्तर कब्जाने का आरोप लगा रही है. एक खबर के मुताबिक जिस दिन नरेंद्र मोदी दिल्ली में प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे, उस समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी के दफ्तर पर कब्जा कर उस पर काले रंग से टीएमसी लिख रहीं थीं.


Also Read: गुजरात: पानी की समस्या को लेकर शिकायत करने पहुंची महिला को BJP विधायक ने लातों से मारा, Video वायरल


बता दें ममता बनर्जी 24 परगना जिले के नैहाटी में पहुंची और उन्होंने भगवा रंग से पुते बीजेपी के दफ्तर पर काला रंग पोतकर उस पर टीएमसी का सिंबल बना दिया. ममता ने हाथ में ब्रश लेकर काले रंग से यह पुताई की. ममता का आरोप है कि भाजपा के लोगों ने उनकी पार्टी के दफ्तरों पर कब्जा कर लिया है. ऐसा बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग पर ममता बनर्जी ने पेंट किया है उस पर बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के समर्थकों ने कब्जा कर लिया था. अर्जुन सिंह ने टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी को हराया है.



Also Read: यादव वोट हमारी तरफ ट्रान्सफर नहीं हुए, गठबंधन की समीक्षा करेंगे: मायावती


जिसके अगले दिन बीजेपी के साथ राजनीतिक लड़ाई तेज करने की कोशिश करते हुए ममता बनर्जी ने भगवा पार्टी द्वारा कब्जा किए गए तृणमूल कांग्रेस कार्यालयों पर पार्टी के नेताओं को यथाशीघ्र अपना कब्जा कायम करने को कहा.


तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि ‘ममता ने कहा कि बंगाल के लोग गद्दारों को नहीं छोड़ेंगे. उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा’.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )