फर्रुखाबाद: कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने जिले को दी 2 परियोजनाओं की सौगात, लोगों की समस्याओं का किया निस्तारण

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में शनिवार को मंत्री लोक निर्माण विभाग के मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद जी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। मंत्री जी ने विद्युत उपकेन्द्र निसाई का जून माह में निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंत्री लोक निर्माण विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद जितिन प्रसाद ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में 1004.56 लाख की दो विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान कोर कमेटी की बैठक में पदाधिकारियों ने अपना-अपना दुखड़ा रोया। किसी ने नगर मजिस्ट्रेट तो किसी ने पुलिस की शिकायत की।

कई समस्याओं का किया निस्तारण

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद जनपद में गंगा एवं रामगंगा नदी की तीन बाढ़ नियंत्रण परियोजना का निर्माण कराया गया है। सांसद मुकश राजपूत ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि कल्लू नगला, तीसराम की मड़ैया,कटरी गंगपुर, लेनगाँव में कटान की रोकथाम के लिए कार्य नही हुआ है। उसके लिए प्रस्ताव भी दिए गए पर उस पर काम नहीं हुआ। जिस पर मंत्री जितिन प्रसाद ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को उक्त ग्रामों को प्रस्ताव में शामिल करते हुए अन्य ऐसे ग्राम जो कि बाढ़ से अधिक प्रभावित होते है उनका प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए।

पीएचसी रमन्ना गुलजारबाग जल्द में ही हैंडओवर हुई है अभी स्टाफ नियुक्त नहीं हुआ है। कायमगंज की विधायक ने बताया कि CHC/PHC में डॉक्टर्स की काफी कमी है जो पोस्टेड है वह अनुपस्थित रहते है। मंत्री ने जिलाधिकारी को स्वास्थ्य की बिंदुवार लिखित में रिपोर्ट बनवाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जनपद की प्रमुख समस्या में मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद किसी फोरलेन मार्ग से नही जुड़ा हुआ है। डॉक्टरों व मैनपावर की काफी कमी है। मंत्री ने अधिशासी अभियंता नेशनल हाईवे को जनपद फर्रुखाबाद को फोरलेन आस पास के हाइवे से जोड़ने के लिए दो-तीन प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए
अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने मंत्री को बताया गया कि जो रोड खराब है उस पर चलने लायक बनाने के लिए 73 लाख रुपये स्वीकृत हुआ है। लेकिन कोई खास कार्य नहीं हुआ है। मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता नेशनल हाइवे को तत्काल बेबर से फर्रुखाबाद तक के मार्ग की मरम्मत कराने हेतु तत्काल बजट की मांग कर पैचवर्क का कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। नव निर्माणाधीन मल्टीपरपज हाल मुड़गांव मोहम्दाबाद को हैंडओवर कराने के साथ साथ कोच की तैनाती करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने सुझाव दिया कि जनप्रतिनिधि निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता चेक करें। पेयजल योजना के निर्माण कार्य मे 07 साल जो गैप हुआ है उसकी पूरी जांच कराएं। जिलाधिकारी बताएं कि देर होने का क्या कारण है और उसके लिए कौन जिम्मेदार है। पेयजल योजनाओं की काफी शिकायत मिल रही है। मंत्री जी ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को तीन दिन फर्रुखाबाद में ही प्रवास कर कार्य करने के निर्देश दिए।

जनप्रतिनिधियों ने बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियां तो बनी हुई है पर टंकी से पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। अधिशासी अभियंता जलनिगम ग्रामीण को तत्काल ग्रामीण क्षेत्र में बनी टंकियों से सप्लाई ठीक कराकर जनप्रतिनिधियों को विजिट कराने के निर्देश दिए

पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का किया लोकार्पण

वहीं मंत्री लोक निर्माण विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद जितिन प्रसाद ने पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में 1004.56 लाख की दो विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। मोहम्दाबाद से संकिसा मार्ग पर स्वीकृत लागत 875.02 लाख से चौड़ीकरण का कार्य। चांदपुर भगौरा उखरा संपर्क मार्ग का लागत 129.54 लाख नवनिर्माण कार्य का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में सांसद मुकेश राजपूत सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वहीं मंत्री लोक निर्माण विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद जितिन प्रसाद ने नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमन्ना गुलजार बाग ब्लॉक बढ़पुर का निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रापर रन कराने/व्यवस्थाए सुधारने के निर्देश दिए। ताकि शासन की मंशा के अनुसार आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके। कार्यदायी संस्था को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मिट्टी से भराव कराकर लेवलिंग कराने के निर्देश दिए।

कोतवाल की भी हुई शिकायत

कैबिनेट मंत्री के सामने कोर कमेटी की बैठक में पदाधिकारियों ने अपना-अपना दुखड़ा रोया। किसी ने नगर मजिस्टे्रट तो किसी ने पुलिस की शिकायत की। क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा शशांक शेखर मिश्रा ने जनपद प्रभारी/लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से शिकायत कर बताया कि छोटी जेल चौराहे से पुलिस लाइन की तरफ अनुसूचित वित्त विकास निगम की भूमि पर रहने वालों की दुकाने और मकानों को जिलाधिकारी के द्वारा न गिराए जाने के आश्वासन के बाद भी नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा गिराए जाने की शिकायत की। नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा न्यायपूर्ण रवैया नहीं अपनाया गया।

नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव अतिक्रमण हटाओ अभियान में पक्षपात कर गरीब जनता का उत्पीडऩ कर रही है। इस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी से अलग से बात करने को कहा। वहीं भाजपा नेता रामवीर सिंह चौहान ने फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी जेपी पाल की प्रभारी मंत्री से शिकायत करते हुएकहा कि चुनाव के दौरान बस्ता नहीं लगाने दिया। कोतवाली प्रभारी सपाई मानसिकता से कार्य कर रहे हैं।

इनपुट – अभिषेक गुप्ता 

Also Read: ‘हमने बाबरी को खोया है, ज्ञानवापी को हरगिज नहीं खोएंगे’, ओवैसी ने खेला मुस्लिम कार्ड, वाराणसी कोर्ट के फैसले को बताया गलत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )