रद्द हो सकता है BJP प्रत्याशी रवि किशन का नामांकन पत्र, 5 साल पहले स्नातक और अब हैं इंटर पास

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर सदर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने वाले भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी कलाकार रवि किशन रवि किशन की शैक्षिक योग्यता पर आशंका जताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर निवासी एक युवक ने जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर से रवि किशन की शैक्षिक योग्यता को लेकर सवाल उठाये है. मामले को संज्ञान में लेकर इसकी सत्यता की जांच की जा रही है.


Also Read: प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने वाले इमाम और काजी को ईद से पहले जान से मारने की धमकी


गौरतलब है कि साल 2014 में जौनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले रवि किशन शुक्ला ने इस बार भाजपा का दामन थाम लिया है. वहीं, भाजपा ने उन्हें गोरखपुर से अपना प्रत्याशी बनाया है. साल 2014 में जब रवि किशन जौनपुर से चुनाव लड़े थे, तब नामांकन में उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक दिखाई थी. जबकि इस बार के लोकसभा चुनाव 2019 के नामांकन में उन्होंने शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट लिखी है.



Also Read: खुद को मुस्लिम बताये जाने पर केजरीवाल पर बिफरे हंस राज हंस, बोले- SC/ST कानून के तहत करूंगा मुकदमा



Also Read: राजा भैया का अखिलेश को करारा जवाब, बोले- सपा में जाना कौन चाहता है, लेकिन उनके लिए जनसत्ता पार्टी के दरवाजे खुले हैं…


संतोष कुमार नाम के युवक ने अभिनेता से नेता बने रवि किशन की शिक्षा को लेकर आपत्ति जताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर से शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, अगर शिकायत सही पाई जाती है तो रवि किशन का नामांकन पत्र निरस्त किया जा सकता है. शिकायतकर्ता ने बताया है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर से पर्चा भरते समय अभिनेता रवि किशन ने खुद को 1992-93 में रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स मुंबई से बीकॉम पास दिखाया था और अब गोरखपुर से अपनी शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट दिखा रहे हैं.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )