भारतीय टीम से सन्यास के बाद अब अमेरिका में टी-20 लीग में खेलते दिखेंगे उन्मुक्त चंद, इस टीम में होंगे शामिल

स्पोर्ट्स: भारत क्रिकेट टीम के अंडर 19 विश्व कप विजेता के कप्तान उन्मुक्त चंद ने अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट के 2021 सत्र के लिए सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स के साथ करार किया है. उन्मुक्त ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करने के बाद उन्मुक्त शनिवार को टोयोटा माइनर लीग क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान मोर्गन हिल आउटडोर खेल परिसर में स्ट्राइकर्स के लिए सोशल लैशिंग्स के खिलाफ पदार्पण करेंगे. उन्मुक्त ने अमेरिका में खेल के विकास के लिए मेजर लीग क्रिकेट के साथ कई साल का अनुबंध किया है. वह लीग में खेलने के अलावा अमेरिका के अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे.


On to the Next Innings of My Life', Unmukt Chand Retires From Indian  Cricket, Likely to Play in USA

उन्मुक्त चंद ने कहा, ‘‘अमेरिकी क्रिकेट की दीर्घकालिक प्रगति का हिस्सा बनकर अपने क्रिकेट करियर में नया कदम उठाने और मेजर लीग क्रिकेट के शुरू होने की मुझे खुशी है. उन्होंने कहा, ‘‘इस स्प्ताहांत से माइनर लीग क्रिकेट में स्ट्राइकर्स की ओर से खेलने का मौका मिलने से मैं रोमांचित हूं.


आपको बता दें, माइनर लीग क्रिकेट चैंपियनशिप अमेरिका की शहर आधारित 27 टीमों की राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता है जिसे इन गर्मियों में शुरू किया गया. इस लीग के दौरान 26 स्थलों पर 200 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे और 400 से अधिक खिलाड़ी लीग का हिस्सा होंगे. आपको बता दें कि आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स और फिर राजस्थान के लिए भी खेले, लेकिन उन्मुक्त को कामयाबी नहीं ही मिली थी.


Also Read: कभी 85 किलो हो गया था वजन, इंस्पायर कर देगी Neeraj Chopra की फैट-टू-फिट होने की कहानी


Also Read: ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, 24 घंटे में 20 लाख से ज्यादा हुए फॉलोअर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )