ओलंपिक में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, 24 घंटे में 20 लाख से ज्यादा हुए फॉलोअर

स्पोर्ट्स: टोक्यो ओलंपिक में भारत का नाम बुलंदियों पर पहुंचाने वाले भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया. नीरज ने जैवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. नीरज ने 87.58 की सर्वश्रेष्ठ दूरी तय करते हुए गोल्ड पर कब्जा किया. आपको बता दें कि 2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद ये भारत का पहला गोल्ड मेडल है. उन्होंने अपनी पहली ही कोशिश में 87.03 मीटर की दूरी तय की है. जो रिकॉर्ड ब्रेकिंग है.


टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के फॉलोअर बहुत तेजी बढ़ें हैं. नीरज के इंस्टाग्राम पर पहले करीब एक लाख फॉलोअर थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने स्वर्ण पदक जीता तो 24 घंटे के अंदर इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की तादाद बढ़कर 20 लाख से ज्यादा हो गई.


Neeraj Chopra qualifies for Olympics with 87.86m throw on comeback

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद नीरज को प्यार, सम्मान काफी मिल रहा है, यहाँ तक की इनकी जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है. यही नहीं नीरज की इस जीत के बाद राज्य सरकार ने इनाम की बारिश करते हुए छह करोड़ रुपये और क्लास वन की नौकरी देने का एलान किया है. हरियाणा सरकार के अलावा पंजाब ने दो करोड़, बायजूस ने दो करोड़, मणिपुर ने एक करोड़, बीसीसीआई ने एक करोड़, चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक करोड़, भारतीय ओलंपिक संघ ने 75 लाख और खेल मंत्रालय ने 50 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा के ग्रुप चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने नीरज चोपड़ा को XUV700 बतौर गिफ्ट देने को कहा है.


Also Read: किसान के बेटे, आर्मी अफसर और अब ओलंपिक में भारत को दिलाया गोल्ड, जानें कौन हैं नीरज चोपड़ा


Also Read: Tokyo Olympics 2020: 41 साल बाद भारत ने रचा इतिहास, पुरूष हॉकी टीम ने जीता कांस्य पदक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )