हेलीकॉप्टर क्रैश : हादसे में बचे कैप्टन वरुण सिंह का भी हुआ निधन, वायुसेना ने दी जानकारी

बीती 8 दिसंबर के दोपहर को हुए हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया. इस भयानक हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति की जान बच पाई थी वो थे कैप्टन वरुण सिंह. डॉक्टरों ने उन्हें हर तरह से बचाने की कोशिश की. लेकिन इलाज के दौरान आज उनका भी निधन हो गया. इस बात की जानकारी वातु सेना ने ट्वीट करके दी. ये हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार दोपहर को हुआ था. जिस हेलिकॉप्टर के साथ ये हादसा हुआ है वो भारतीय वायुसेना का Mi-17V5 था.

वायुसेना ने दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, आईएएफ ने ट्वीट कर कहा, भारतीय एयरफोर्स को यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि ग्रुप कैप्टन का इलाज के दौरान आज निधन हो गया. वे 8 दिसंबर 2021 को हुए हादसे में अकेले जिंदा बचे थे. एयरफोर्स अफसर उनके निधन पर संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं.

कैप्टन वरुण सिंह को इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था. उन्होंने साल 2020 में LCA तेजस एयरक्राफ्ट को आपतकाल की स्थिति में बचाया था. इसी के लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया. कैप्टन वरुण सिंह देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र कनौहली गांव के रहने वाले हैं. पूरे देश में इनकी जल्दी रिकवरी के लिए दुआएं मांगी जा रही थीं, ताकि कम से कम इनकी जान बच सके.

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुया हादसा

बता दें कि ये हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार दोपहर को हुआ था जिस हेलिकॉप्टर के साथ ये हादसा हुआ है वो भारतीय वायुसेना का Mi-17V5 था. डबल इंजन वाला ये हेलिकॉप्टर बेहद सुरक्षित माना जाता है. इसी हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सवार थे जिनकी इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. इस चॉपर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोग सवार थे. जिनमे से 13 का निधन हो चुका है. सीडीएस रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी हेलिकॉप्टर में सवार थीं. घटना पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री रक्षा समेत तमाम नेताओं ने भी दुःख जताया है.

ALSO READ : जिस यूनिट में हुई थी पिता की नियुक्ति, उसी में तैनात हुए थे CDS बिपिन रावत, यहां जानें कुछ अनसुनी बातें

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )