आदिपुरूष विवाद: सीता पर की गई टिप्पणी के चलते मुश्किल में फंसे सैफ अली खान, केस दर्ज

आगामी फिल्म आदिपुरूष के चलते बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की मुश्किलें अब बढ़ती जा रहीं हैं। दरअसल, यूपी के जौनपुर जिले में सिविल कोर्ट के एडवोकेट हिमांशु श्रीवास्तव ने अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से धारा 156 (3) के तहत एक आवेदन जमा किया है। इस केस में भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है।


याची ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जिले में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत में है। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 23 दिसंबर को तय की है। सिविल कोर्ट के एडवोकेट हिमांशु श्रीवास्तव ने अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से धारा 156 (3) के तहत एक आवेदन जमा किया है।


दायर याचिका में लिखा है कि हिमांशु श्रीवास्तव ‘सनातन धर्म’ में अपनी गहरी आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा है कि भगवान राम को अच्छाई और रावण को बुराई का प्रतीक माना जाता रहा है और इसी संदर्भ में हर साल विजयादशमी के पर्व का पालन किया जाता है। इसी वजह से रावण को लेकर सैफ ने जो टिप्पणी की है उसने सभी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।


Also read: महोबा केस: बर्खास्त SO की जमानत अर्जी खारिज, फरार IPS की तलाश में जुटीं कई टीमें


दिया था ये बयान

हाल ही में एक अखबार को दिये साक्षात्कार में कहा था कि फिल्म में उनके द्वारा अभिनीत दानव राज रावण का पात्र ‘मानवीय’ होगा। इंटरव्यू में रावण के किरदार के बारे में बोलते हुए सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कहा था, ‘एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है।’


इसके आगे सैफ ने बताया, ‘हम इसे काफी मनोरंजक बनाने वाले हैं। सीता का अपहरण और राम के साथ हुए युद्ध की वजह को हम क्लियर करते हुए उसकी बहन के लिए बदले की भावना से जोड़कर दिखाने वाले हैं। रावण की बहन सूर्पनखा जिसकी नाक लक्ष्मण ने काट दी थी। इस बयान के बाद से सैफ और उनकी फिल्म ‘आदिपुरुष’ दोनों ही विवादों में आ गई।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )