UP: मुस्लिम लड़की से निकाह करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाने वाले DSP विनीत सिंह की बढ़ी मुश्किलें, अब CBCID करेगी जांच

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने धर्मांतरण कर दूसरी शादी रचाने के मामले में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विनीत सिंह (DSP Vineet Singh) पर शिकंजा कसा है। सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीसीआईडी से कराने का फैसाल किया है। गैर राज्य की रहने वाली युवती ने रायबरेली में तैनाती के दौरान डीएसपी विनीत सिंह पर इस्लाम धर्म कुबूल कर उसे धोखे में रखकर निकाह करने का आरोप लगाया था। इस मामले को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने उठाया था। एडीजी प्रशासन ने बुधवार को सीबीसीआईडी (CBCID) को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।


जानकारी के अनुसार, रायबरेली में डेढ़ साल पहले तैनाती के दौरान डीएसपी विनीत सिंह पर कई गंभीर आरोप लगे थे। एक राजनेता के साथ उनके वायरल हुए ऑडियो ने भी काफी हलचल मचाई थी। उन्हें साल 2020 में सस्पेंड कर दिया गया था। आरोप है कि करीब 3 साल पहले उनका एक मुस्लिम महिला पत्रकार से संपर्क हुआ और वह महिला के प्यार में पागल हो गए। उन्होंने महिला से अपनी शादी की बात छिपाकर शादी का प्रस्ताव रख दिया।


Also Read: UP Block Pramukh Chunav: सीएम योगी आदेश- ब्लॉक स्तर पर डिप्टी SP रैंक का अधिकारी करें तैनात, 12 जुलाई तक कोई छुट्टी नहीं


रायबरेली जिले के ऊंचाहार में तैनात रह चुके डीएसपी विनीत सिंह ने पहली शादी की बात छिपा कर एक मुस्लिम लड़की के साथ निकाह कर लिया। इसके लिए उन्होंने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम भी कबूल लिया। दोनों कई स्थानों पर मियां बीबी के रूप में रहते रहे। इस बीच जब महिला को विनीत सिंह की असलियत पता चली तो उसके होश फाख्ता हो गए। महिला ने विनीत से तलाक की मांग की, लेकिन डीएसपी उसे तलाक न देने पर अड़े है।


पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर की शिकायत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार, डीएसपी विनीत सिंह का डेढ़ साल पहले रायबरेली तैनाती के दौरान गैर जनपद में तबादला किया गया था, लेकिन उन्होंने वहां ज्वाइन नहीं किया। आदेश उल्लंघन के मामले में मार्च 2020 में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। लगभग एक साल बाद वह बहाल हुए और उन्हें पीलीभीत पोस्टिंग मिली। कुछ दिन बाद उन्हें वहां से भी हटा दिया गया। इस समय वह सीबीसीआईडी कानपुर में तैनात हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )