गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) के घर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) से जुड़े एक मामले में की गई है। छापेमारी के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है, जहां ‘आप’ ने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया है।
AAP का आरोप
आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी मिली, भाजपा सरकार ने CBI का इस्तेमाल कर दबाव बनाने की कोशिश शुरू कर दी। पार्टी नेताओं का कहना है कि भाजपा को डर है कि गुजरात में अब उसे केवल ‘आप’ से ही असली चुनौती मिल सकती है।
आतिशी का भाजपा पर हमला
दिल्ली की पूर्व मंत्री और वरिष्ठ ‘आप’ नेता आतिशी ने बयान जारी कर कहा, “गुजरात में चुनाव की तैयारी शुरू होते ही दुर्गेश पाठक के घर CBI की रेड हो गई। ये भाजपा की बौखलाहट का साफ संकेत है। उन्हें समझ नहीं आता कि हम उनके डराने-धमकाने की राजनीति से डरने वाले नहीं हैं।”
सिसोदिया का भाजपा पर तंज
आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस रेड को साजिश करार देते हुए कहा, “गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर रेड होना सिर्फ इत्तेफाक नहीं हो सकता। यह भाजपा की डर से निकली साजिश है। उन्हें पता है कि अब ‘आप’ ही उन्हें गुजरात में टक्कर दे सकती है।”
संजय सिंह का भाजपा पर आरोप
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस घटनाक्रम को भाजपा की ‘गंदी राजनीति’ करार दिया। उन्होंने कहा,”CBI की रेड इस बात का प्रमाण है कि भाजपा किस हद तक जाकर विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है। मोदी सरकार हर वो तरीका आजमा रही है जिससे ‘आप’ को खत्म किया जा सके। लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं।”
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )