‘आज हम झेल रहे हैं, समय बदलेगा…’, शिकोहपुर लैंड डील मामले में दूसरे दिन ईडी दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा

हरियाणा के शिकोहपुर लैंड डील (Shikohpur Land Deal) मामले में कारोबारी और कांग्रेस नेता रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। इस बार रॉबर्ट वाड्रा के साथ उनकी पत्नी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी ईडी दफ्तर पहुंचीं। दोनों ने दफ्तर में प्रवेश करते समय एक-दूसरे को गले लगाया, जिसके बाद वाड्रा अधिकारियों के समक्ष पेश हुए।

हम हार्ड टारगेट हैं, डरने वाले नहीं

ईडी दफ्तर में पेश होने से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम किसी से डरते नहीं हैं। हम इसलिए निशाने पर हैं क्योंकि हम प्रासंगिक हैं। राहुल गांधी को संसद में रोका जाता है और मुझे बाहर रोका जाता है। हम सॉफ्ट टारगेट नहीं हैं, हम हार्ड टारगेट हैं।’

Also Read: ‘कांग्रेस ने 90 करोड़ की संपत्ति सिर्फ 50 लाख में हासिल की…’, रविशंकर प्रसाद बोले- ये है गांधी परिवार का विकास मॉडल

उन्होंने आगे कहा, ‘आज हम झेल रहे हैं, लेकिन समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता। कल को उन्हें भी झेलना पड़ सकता है। मुझे किसी चीज का डर नहीं है, मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है। खट्टर सरकार में मुझे इसी मामले में दो बार क्लीन चिट मिल चुकी है, फिर सात साल बाद वही सवाल दोहराए जा रहे हैं।’

रॉबर्ट वाड्रा बोले- सत्य की जीत होगी

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वे जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं और सभी सवालों के जवाब देंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा, ‘मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा। मैं मजबूती से यहां खड़ा हूं। अन्यायपूर्ण दबाव का सामना करने को तैयार हूं।’

Also Read: ‘अखिलेश-रामजी लाल सुमन मुगलों की नाजायज औलादें…’, विपक्षियों पर जमकर बरसे योगी के मंत्री रघुराज सिंह, ममता बनर्जी को बताया ‘ताड़का’

इससे पहले उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘मेरे जन्मदिन के सप्ताह की सेवा कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है। मैंने बुजुर्गों को भोजन कराने और बच्चों को गिफ्ट देने की योजना बनाई थी। लेकिन किसी को भी लोगों की इच्छाओं और जरूरतों को पूरा करने से मुझे रोकने का हक नहीं है। मैं सत्य में विश्वास करता हूं और मुझे भरोसा है कि सत्य की जीत होगी।’

मंगलवार को 6 घंटे चली थी पूछताछ

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले मंगलवार को भी ईडी ने वाड्रा से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया था। वाड्रा ने उस दिन भी इस जांच को राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए कहा था कि, ‘जब भी मैं अल्पसंख्यकों की आवाज़ उठाता हूं, मुझे निशाना बनाया जाता है। जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है।’

प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में जमीन खरीद-फरोख्त से जुड़ी अनियमितताओं की जांच कर रहा है। वाड्रा पहले भी इसी केस में कई बार ईडी के समक्ष पेश हो चुके हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.