बुलन्दशहर: DM अभय सिंह के घर CBI ने मारा छापा, भारी मात्रा में कैश बरामद होने की संभावना

अभी कुछ समय पहले ही सीबीआई की टीम ने खनन घोटाले में नाम आने के बाद बी. चन्द्रकला के यहाँ छापेमारी की थी, अब सीबीआई ने बुलंदशहर (Bulandshahr) के जिलाधिकारी अभय सिंह पर शिकंजा कसा है. सीबीआई की टीम डीएम के घर पर कार्रवाई कर रही है. ऐसी भी खबर सामने आ रही है कि डीएम आवास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है, जिसको गिनने के लिए मशीन मंगाई गयी है.

एक घंटे से चल रही छापेमारी की कार्रवाई

दरअसल, बुलंदशहर (Bulandshahr) डीएम अभय सिंह पर कानून को ताक पर रखकर खनन पट्टे बांटने का आरोप है. जिसके चलते टीम उन पर शिकंजा कस रही है.


Also Read: बचाना चाहता था, लेकिन दारोगा की गोद में ही चली गई बच्ची का जान, यह देख फफक-फफककर रोया दारोगा, IG ने संभाला


बुधवार की सुबह दो वाहनों में सवार होकर सीबीआई की टीम बुलंदशहर (Bulandshahr) डीएम आवास पहुंच गयी है. इस दौरान मीडिया कर्मियों व सरकारी अफसरों की एंट्री पर सीबीआइ ने रोक लगा दी है. टीम ने आवास के में गेट को बंद कर दिया गया है. इसी के साथ निजी कर्मचारियों को भी आवास से बाहर निकाल दिया गया है. माना जा रहा है कि यह टीम गाजियाबाद की है, जिसमें 20 से ज्यादा सदस्य शामिल हैं.


इस मामले में सीबीआई कर रही पूछताछ

बता दें कि बुलंदशहर (Bulandshahr) डीएम अभय सिंह के आवास पर पिछले एक घंटे से कार्रवाई चल रही है. अभय सिंह फ़िलहाल तो घर के अंदर ही मौजूद है. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम फतेहपुर में डीएम रहते हुए खनन पट्टों बाँटने के मामले में अभय सिंह से पूछताछ कर रही है.


Also Read: आतंक के पोस्‍टर ब्‍वॉय बुरहान वानी के मारे जाने पर कलप रहा पाकिस्तान, पाक सेना के प्रवक्ता ने कहा- ‘बेहतर कल के लिए हीरो अपने आज का बलिदान करते हैं’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )