सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के आर पी शुक्ला छात्रावास में स्थापित आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का हुआ लोकार्पण

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के आर पी शुक्ला छात्रावास में स्थापित नि:शुल्क आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट का लोकार्पण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के रीजनल हेड श्री राकेश सिंह एवं मैनेजर (एच आर).श्री संदीप जायसवाल, श्री रमाशंकर शुक्ल सचिव सद्गुरु संगठन समिति.अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, छात्रावास के मुख्य अभिरक्षक प्रोफेसर शिवाकांत सिंह
अभिरक्षक प्रोफेसर गोपाल प्रसाद अधीक्षक डॉ संजय कुमार राम डॉक्टर पवन कुमार डॉक्टर नरेंद्र कुमार एवं प्रोफेसर धनंजय कुमार
तथा सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

मंत्री संजय निषाद का विवादित बयान: “मैं ऐसे ही नहीं पहुंचा, सात दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वा चुका हूं”

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंकिंग सेवा के साथ अपनी सामाजिक व सामुदायिक विकास हेतु लोगों को आधारभूत एवं आवश्यकता आधारित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के आर पी शुक्ला छात्रावास में 50 लीटर प्रति घंटे पानी शुद्ध करने की कैपेसिटी वाले आरओ व चिल्ड वाटर प्लांट की स्थापना की गई है। इस आरओ प्लांट से जल संरक्षण भी होगा, इसके वाटर प्यूरीफायर से निकलने वाला वेस्ट पानी वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक से वापस जमीन में चला जाएगा।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा, ” हम सभी के लिए जल ही जीवन है, लेकिन आजकल शुद्ध जल मिलना मुश्किल हो गया है। दूषित जल पीने से तरह-तरह की बीमारियां होने लगी है। ऐसे में मानव जीवन के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की यह पहल स्वागत योग्य है। इसका यहां रहने वाले छात्रावासियों को मिलेगा।‘’

नागपुर हिंसा में बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड का पर्दाफाश, महिला पुलिसकर्मी से छेड़खानी का भी आरोप

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा के रीजनल हेड श्री राकेश सिंह ने कहा,कि “सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बखूबी समझता है और इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने यह कदम उठाया है।

इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे ने कहा, ” इस भीषण गर्मी में हम सब के लिए जल प्राणवायु की तरह है। लेकिन जनसंख्या के दबाव, प्रदूषण और अन्य कारणों की वजह से शुद्ध जल सभी के लिए उपलब्ध होना मुश्किल हो गया है। इस आरओ प्लांट के लगने से यहां आने वाले सभी लोगों को शुद्ध जल निशुल्क उपलब्ध हो सकेगा।

उत्तर प्रदेश में 16 IPS अधिकारियों के तबादले, नई तैनाती का आदेश जारी

इस अवसर पर छात्रावास के अभिरक्षक प्रोफेसर गोपाल प्रसाद ने कहा कि आज का यह अवसर हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम स्वच्छ और शुद्ध जल उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहे हैं। पानी जीवन का मूल आधार है, और शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हर नागरिक का अधिकार है। इस RO प्लांट/प्योरीफायर की स्थापना से हम न केवल स्वस्थ जीवन को प्रोत्साहित करेंगे, बल्कि जलजनित बीमारियों से भी बचाव कर सकेंगे। इस अवसर पर छात्रावास के सभी विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं