बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश में तेजी से बढ़ रही जनसँख्या को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा यदि बढ़ती जनसँख्या पर लगाम न लगाया गया, तो देश में गृहयुद्ध जैसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार के सामने अविलंब कानून बनाने के लिए दबाव डालने की भी बात कही. केन्द्रीय मंत्री ने 2 बच्चों वाले क़ानून की मांग की. गिरिराज सिंह जनसँख्या नियंत्रण फाउंडेशन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम ‘जन संसद’ में शिरकत करने पहुंचे थे, इस दौरान ही उन्होंने ये बातें कहीं.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लगभग सभी राजनीतिक दलों के नेता सांसद और विधायक, बुद्धिजीवी, समाजशास्त्री, पर्यावारणविद, शिक्षाविद, न्यायविद, विचारक और पत्रकार इस बात से सहमत हैं कि देश की 50% से ज्यादा समस्याओं का मूल कारण जनसंख्या विस्फोट है. जब तक दो करोड़ बेघरों को घर दिया जायेगा, तब तक 10 करोड़ बेघर और पैदा हो जायेंगे. इसलिए कानून मजबूत और प्रभावी होना चाहिये और जो व्यक्ति इस कानून का उल्लघन करे उसका राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, बिजली कनेक्शन और मोबाइल कनेक्शन बंद करना चाहिए. इसके साथ ही कानून तोड़ने वालों पर सरकारी नौकरी और चुनाव लड़ने तथा पार्टी पदाधिकारी बनने पर आजीवन प्रतिबंध लगाना चाहिए. ऐसे लोगों को सरकारी स्कूल हॉस्पिटल सहित अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित करना चाहिये और 10 साल के लिए जेल भेजना चाहिए.
गिरिराज सिंह ने कहा कि टैक्स देने वाले लोग हम दो-हमारे दो नियम का पालन करते हैं, लेकिन मुफ्त में रोटी कपड़ा मकान लेने वाले जनसंख्या विस्फोट कर रहे हैं. हजारो साल पहले भगवान राम ने हम दो-हमारे दो नियम की शुरुआत किया था और आम जनता को संदेश देने के लिए लक्षमण, भरत और शत्रुघन सहित स्वयं हम दो-हमारे दो नियम का पालन किया था, जबकि उस समय जनसँख्या की समस्या इतनी खतरनाक नहीं थी. सभी राजनीतिक दल स्वीकार करते हैं कि जनसँख्या विस्फोट वर्तमान समय में बम विस्फोट से भी अधिक खतरनाक है. इसलिए चीन की तर्ज पर एक प्रभावी जनसँख्या नियंत्रण कानून लागू किये बिना रामराज्य अर्थात स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, साक्षर भारत, संपन्न भारत, समृद्ध भारत, सबल भारत, सशक्त भारत, सुरक्षित भारत, समावेशी भारत, स्वावलंबी भारत, स्वाभिमानी भारत, संवेदनशील भारत तथा भ्रष्टाचार और अपराध-मुक्त भारत का निर्माण मुश्किल ही नहीं नामुंकिन है.
बता दें कि बीजेपी के कुछ नेताओं की ओर से इन दिनों जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मुहिम चलाई जा रही है. सोशल मीडिया के बाद अब रैलियों के जरिए यह मुहिम धरातल पर चलाई जा रही है. मांग की जा रही कि अधिकतम दो बच्चों वाला कानून बनाया जाए. जो इसका पालन न करे उससे वोट देने, चुनाव लड़ने सहित सभी अधिकार और सरकारी योजनाओं का लाभ छीन लिया जाए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय भी इस मुहिम से जुड़े हैं. इस मौके पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल , डा. हरपाल सिंह, सर्वेश शर्मा और सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल आदि मौजूद रहे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )