Entertainment Desk: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ (chaava) ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई। थिएटर्स में दर्शकों से मिली भारी प्रतिक्रिया ने यह साबित कर दिया कि यह फिल्म पहले वीकेंड में शानदार कमाई करेगी। ‘छावा’ ने ना सिर्फ उम्मीदों को पूरा किया, बल्कि अपेक्षाओं से कहीं आगे बढ़ते हुए बेहतरीन कलेक्शन किया।
‘छावा’ ने पास किया बड़ा टेस्ट
फिल्म की बॉक्स ऑफिस लाइफ का असली परीक्षण सोमवार को था, जो कि अक्सर किसी भी हिट फिल्म के लिए अहम दिन होता है। हालांकि, विक्की कौशल के फैन्स के लिए राहत की बात यह रही कि ‘छावा’ ने मंडे को भी शानदार प्रदर्शन किया। रविवार को 49 करोड़ रुपये के कलेक्शन के बाद, फिल्म ने सोमवार को 24 करोड़ रुपये की नेट कमाई की, जिससे उसकी कुल कमाई 145 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। यह आंकड़ा साबित करता है कि फिल्म का आकर्षण लगातार बना हुआ है।
महाराष्ट्र में तोड़ा रिकॉर्ड
‘छावा’ का क्रेज खासकर महाराष्ट्र में जबरदस्त देखा जा रहा है। फिल्म ने राज्य में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है और ‘पुष्पा 2’ को पीछे छोड़ दिया। मूवीमैक्स सिनेमा चेन में रविवार को ‘छावा’ ने 2.04 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया, जबकि ‘पुष्पा 2’ (हिंदी) ने पहले संडे को 2.01 करोड़ रुपये कमाए थे। इससे साबित होता है कि फिल्म के प्रति महाराष्ट्र में जबरदस्त उत्साह है।
200 करोड़ का लक्ष्य
चार दिनों में 145 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने वाली ‘छावा’ अब अगले एक हफ्ते में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की ओर बढ़ रही है। एडवांस बुकिंग और दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज इस बात को पुख्ता करता है कि यह फिल्म जल्द ही एक और मील का पत्थर हासिल कर सकती है।अगर फिल्म का कलेक्शन वर्किंग डेज़ में भी स्थिर रहता है, तो ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ के आंकड़े को एक हफ्ते के भीतर छू सकती है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.






















































