आईपीएल ऑक्शन 2026 के मंच पर जब 20 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर प्रशांत वीर का नाम पुकारा गया, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि 30 लाख रुपये की बेस प्राइस कुछ ही मिनटों में 14.20 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। लेकिन जैसे-जैसे बोली आगे बढ़ी, हर पल नया इतिहास लिखता चला गया। आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने यह रिकॉर्डतोड़ बोली लगाकर प्रशांत वीर को अपने खेमे में शामिल कर लिया और वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।
इससे पहले यह रिकॉर्ड आवेश खान के नाम था, जिन्हें 2022 के ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था। प्रशांत वीर ने न सिर्फ यह रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए नई ऊंचाई भी तय कर दी। प्रशांत के लिए बोली की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स ने की। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने 1.10 करोड़ रुपये तक दांव लगाया। मुंबई के हटते ही चेन्नई सुपर किंग्स मैदान में उतरी।
4 करोड़ पर लखनऊ पीछे हटा, और फिर CSK बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी जंग देखने को मिली। 6.40 करोड़ पर राजस्थान भी पीछे हट गया। तभी एंट्री हुई सनराइजर्स हैदराबाद की। CSK और SRH के बीच चली लंबी बिडिंग वॉर में बोली 10 करोड़ के पार पहुंची और अंततः 14.20 करोड़ रुपये के साथ CSK ने बाज़ी मार ली। प्रशांत के CSK में चुने जाने की खबर जैसे ही अमेठी पहुंची, उनके घर में जश्न का माहौल बन गया। पूरा परिवार खुशी से झूम उठा।
प्रशांत की प्राथमिक शिक्षा संग्रामपुर ब्लॉक (अमेठी) स्थित भारद्वाज एकेडमी और केपीएस स्कूल में हुई। उनके पिता रामेंद्र शिक्षामित्र हैं और मां अंजना गृहणी। मां की आंखों में बेटे के लिए एक ही सपना है, मेरा बेटा देश का नाम रोशन करे।कम उम्र से ही प्रशांत ने यूपी की घरेलू क्रिकेट टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया था। वे सबसे पहले UP T20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए चर्चा में आए। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन ने सभी का ध्यान खींचा।
CSK की नज़र उन पर पहले से थी—खासतौर पर इसलिए क्योंकि फ्रेंचाइज़ी रवींद्र जडेजा के लिए एक लंबे समय के उत्तराधिकारी की तलाश कर रही थी। ट्रायल्स में प्रशांत को करीब से देखने के बाद CSK ने ऑक्शन में पूरी ताकत झोंक दी। प्रशांत वीर यूपी के ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं. प्रशांत बल्ले से पावर हिटिंग बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं. हाल ही में सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में प्रशांत ने 7 मैच में 169.19 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका किया था.
उन्होंने 37.33 की औसत से 112 करन बनाने का कमाल किया था. प्रशांत 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए थे. प्रशांत वीर ने UPT20 में 10 मैचों में 320 रन और 8 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया, इस टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 155.34 का रहा. सीएसके के लिए प्रशांत वीर बैट और बॉल दोनों से मिडिल ओवर्स में एक अच्छा ऑप्शन हैं. प्रशांत वीर ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे CSK के लिए खेलना क्यों चाहते हैं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “एमएस धोनी सर के साथ कम से कम एक सीजन बिताना मेरा सपना है। उनसे उनकी कूलनेस और गेम मैनेजमेंट सीखना चाहता हूं, खासकर क्योंकि वे भी मेरी तरह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं।” अब यह सपना हकीकत बनने जा रहा है। आईपीएल मुकाबले 26 मार्च से 31 मई तक खेले जाएंगे। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हालिया घटनाओं के बाद वहां मैचों की मेजबानी को लेकर स्थिति साफ नहीं है।
नियमों के अनुसार पहले मैच की मेजबानी वहीं होनी चाहिए, लेकिन कार्यक्रम जारी होने के बाद ही तस्वीर स्पष्ट होगी। गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 का खिताब जीता था। अमेठी से चेन्नई तक, 30 लाख से 14.20 करोड़ तक—प्रशांत वीर की यह कहानी सिर्फ एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि सपनों, मेहनत और मौके की पहचान की मिसाल है। अब देखना यह है कि यह युवा ऑलराउंडर आईपीएल के मैदान पर इस भरोसे को कैसे प्रदर्शन में बदलता है।















































