Chhaava Box Office Collection Day16: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है। फिल्म ने 400 करोड़ क्लब में अपनी एंट्री ली थी और अब 500 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने 16वें दिन 21 करोड़ की शानदार कमाई की है, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 433.50 करोड़ तक पहुंच गया है। यदि इस पेस पर फिल्म चलती रही, तो यह जल्दी ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
16वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘छावा’ की 16वें दिन की कमाई के आंकड़े आधिकारिक रूप से सामने नहीं आए हैं, लेकिन अनुमान है कि फिल्म ने 21 करोड़ का कलेक्शन किया है। इससे फिल्म का कुल कलेक्शन अब 433.50 करोड़ तक पहुंच चुका है। यदि फिल्म इसी गति से कमाई करती रही, तो यह जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
फिल्म की शानदार ओपनिंग और पहले वीक की कमाई
‘छावा’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 219.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दूसरे हफ्ते में भी फिल्म ने 180 करोड़ रुपये कमाए, जो इसकी लगातार सफलता को दर्शाता है। 15वें दिन की कमाई 13 करोड़ रुपये रही, जो अभी भी बहुत अच्छी है।
कास्ट और किरदारों की तारीफ
‘छावा’ फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं, जो छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं। रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा, अक्षय खन्ना ने फिल्म में औरंगजेब का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया है। अक्षय की औरंगजेब के रूप में भूमिका को खास तारीफ मिल रही है।
Also Read – KBC: अमिताभ बच्चन ने फ्रीज में खुद को किया लॉक, बोले- ‘मैं चिल्लाया, फिर बाद में हुआ ऐसा
फिल्म का इमोशनल क्लाइमैक्स
फिल्म का क्लाइमैक्स बहुत ही इमोशनल है, जिसने दर्शकों को गहरे भावनात्मक स्तर पर छुआ। विक्की कौशल के फैंस फिल्म को देखकर काफी इमोशनल हो गए थे, और एक दर्शक तो स्क्रीन ही फाड़ बैठा। यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी गहरी छाप छोड़ रही है।