मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: 2000 से अधिक जोड़ों के विवाह की तैयारी


मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर
। समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होली से पहले 2000 से अधिक जोड़ों के विवाह के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। पहली मार्च से 12 मार्च के बीच पांच शुभ मुहूर्त पर सामूहिक विवाह के आयोजन की योजना बनाई गई है। इस आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विवाह संपन्न कराने के लिए अधिकारी लगातार तैयारी में जुटे हैं।

Also Read – विदेश मंत्रालय का USAID को लेकर परेशान करने वाला बयान जारी, कहा- भारतीय एजेंसियां कर रही फंडिंग की जांच

इस योजना के तहत अब तक ऑनलाइन पोर्टल पर 2200 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों के सत्यापन के लिए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संजय कुमार मीना ने जिला स्तरीय 20 अधिकारियों की 10 टीमें गठित की हैं। प्रत्येक टीम को अलग-अलग ब्लॉकों और नगर पंचायतों की जिम्मेदारी दी गई है। समाज कल्याण विभाग को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3818 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य दिया गया है। पहले चरण में 1678 विवाह संपन्न कराए जा चुके हैं, जबकि शेष 2140 विवाहों के लिए तैयारियां जारी हैं। आयोजन की अंतिम तिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समय मिलने के बाद तय होगी। विवाह कार्यक्रम फर्टिलाइजर कारखाना परिसर में आयोजित किया जाएगा।

Also Read – Invest Kerala Global Summit 2025: केरल के विकास में बड़ा कदम, Adani Group करेगा 30,000 करोड़ रुपये का निवेश

सत्यापन प्रक्रिया में जुटे अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नामित 10 टीमों में जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ. कमलेश वर्मा, जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव कुमार मिश्र, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्रद्धा मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेंद्र पांडेय, युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एके पाल, जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।

Also Read Sambhal Violence: संभल हिंसा में मास्टरमाइंड कौन? पुलिस की चार्जशीट में सामने आईं चौंकाने वाली बातें

सत्यापन टीमों को प्रतिदिन रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। अपात्र आवेदकों को सूची से बाहर किया जाएगा, जबकि नए जोड़े अब भी आवेदन कर सकते हैं। – वशिष्ठ नारायण सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी
Watch Now – UP Budget सत्र का चौथा दिन, विधानसभा से सीएम योगी Live
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं