मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय मे आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “भारतीय योग परंपरा में योगीराज बाबा गंभीर नाथ का अवदान” के अंतर्गत राजकीय बौद्ध संग्रहालय के संयुक्त तत्वाधान में नाथ पंथ के उदय नामक विषय पर एक तेल चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसका अवलोकन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में नाथ पंथ के उदय से लेकर के वैश्विक प्रसार तथा नवनाथ को चित्रों के माध्यम से प्रतिबिंबित किया गया। यह प्रदर्शनी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा गुजरात से आए प्रशिक्षक चित्रकारों के माध्यम से तैयार की गई है।
Also Read – मुख्यमंत्री ने साझा की बाबा गंभीरनाथ और विश्वविद्यालय से जुड़ी स्मृतियों
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा “की जितनी विशेषता से इन चित्रों को कलाकारों द्वारा जीवंत किया गया है यह कार्य अत्यंत ही प्रशंसनीय है।” मुख्यमंत्री ने इस संगोष्ठी के साथ-साथ इस भव्य प्रदर्शनी के आयोजन हेतु विश्वविद्यालय की कुलपति एवं संयोजकों को शुभकामनाएं दी।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं