UP : शपथ ग्रहण समारोह में अव्यवस्था पर मुख्य सचिव ने तलब की रिपोर्ट, गृह व पुलिस विभाग के अफसरों संग आज समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह सकुशल संपन्न हो गया. लखनऊ में हुए इस कार्यक्रम के दौरान कई दिग्गज भी राजधानी में पहुंचे थे. जिसके चलते प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा के साथ साथ यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए भी कड़े इंतेजाम किए गए थे. बावजूद इसके शपथ ग्रहण के बाद ट्रैफिक जाम के चलते गृह मंत्री अमित शाह के साथ साथ तमाम बड़े नेताओं को पैदल चलना पड़ा था. आम आदमी भी कई घंटों तक जाम में फंसा रहा. जिस वजह से ध्वस्त हुई ट्रैफिक व्यवस्था पर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताते हुए रविवार को समीक्षा बैठक बुलाई है. अब डीजीपी मुकुल गोयल ने लखनऊ के पुलिस अफसरों के साथ मीटिंग की है. माना जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के खिलाफ शासन कोई कड़ी कार्रवाई कर सकता है

बुरी तरह ध्वस्त हुई व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च के दिन अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आठ कंपनी अतिरिक्त पीएसी, पांच कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल व अन्य जिलों से लगभग 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई थीं. इसके अलावा अन्य सुरक्षा प्रबंध की यदि बात करें तो विभिन्न व्यवस्थाओं को संभालने के लिए 10 अतिरिक्त एसपी, 15 एएसपी व लगभग 30 सीओ भी तैनात रहीं थीं. इतना ही नहीं अन्य जिलों के 350 यातायात पुलिसकर्मियों को भी इकाना के आसपास, राजधानी के प्रमुख चौराहों व मार्गों पर तैनात किया गया था. इन सबके बावजूद शाम होते होते हालात बिगड़ने लगे.

हालात यह थे कि गृहमंत्री अमित शाह सहित कई प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों को जाम में फंसने की वजह से गाड़ी छोड़कर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाना पड़ा था. किसी तरह पैदल चलकर कार्यक्रम में शामिल हो पाए माननीयों को वापस भी पैदल ही जाना पड़ा था. स्टेडियम के भीतर भी वीआइपी से लेकर अन्य अतिथियों को खूब धक्का-मुक्की सहनी पड़ी. हालात खराब होने के बावजूद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मातहतों को कोई सख्त निर्देश नही दिया. आलम ये था कि लखनऊ पुलिस की इस लापरवाही को देखते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को खुद ट्रैफिक संभालने के लिए सड़क पर उतरना पड़ा था.

मंत्रियों से गुफ्तगू करते दिखे पुलिस कमिश्नर

जहां एक तरफ ACS और ADG जाम खुलवा रहे थे, दूसरी ओर पुलिस कमिश्नर केंद्रीय मंत्रियों से गुफ्तगू करते दिखे. इसकी वजह से अब उच्चाधिकारियों का पारा चढ़ा हुआ है. माना जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के खिलाफ शासन कोई कड़ी कार्रवाई कर सकता है. फिलहाल मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ध्वस्त हुई ट्रैफिक व्यवस्था पर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताते हुए आज को समीक्षा बैठक बुलाई है. डीजीपी के साथ उनके आवास पर हो रही बैठक में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को तलब किया गया है.

Also Read : योगी सरकार 2.0 के शपथ लेते ही फिर काम पर निकला बुलडोजर, सीतापुर में अवैध ईंट भट्टों को ढहाया गया

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )