यूपी चुनाव में हार के बाद मायावती ने भंग की BSP की सभी कमेटियां, इन तीन नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने रविवार को हुई बैठक के बाद सेक्टर प्रभारी व भाईचारा कमेटी व्यवस्था को खत्म कर दिया है। अब प्रत्येक तीन मंडल पर एक जोन होगा। नई व्यवस्था में प्रदेश के तीन नए प्रभारी बनाए गए हैं। बसपा चीफ ने यह जिम्मेदारी मुनकाद अली, राजकुमार गौतम और डॉक्टर विजय प्रताप को सौंपी गई है। ये तीनों प्रदेश प्रभारी मायावती को सीधे रिपोर्ट करेंगे।

दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई, जिसमें विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा की गई। बैठक में प्रदेश के सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के साथ सेक्टर प्रभारी, जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष के साथ ही भाईचारा कमेटी के सदस्यों को भी बुलाया गया।

Also Read: मेरठ: पहले BJP के पूर्व विधायक संगीत सोम पर की अभद्र टिप्पणी, अब वीडियो वायरल कर आरोपी अतिकुर्र बोला- नशे में कर दी गलती, मुझे माफ कर दो

मायावती ने बैठक में विचार विमर्श के बाद सेक्टर प्रभारी और भाईचारा कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। वहीं, शनिवार को शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की बहुजन समाज पार्टी में वापसी हो गई है। मायावती ने उनकी वापसी की जानकारी पार्टी पदाधिकारियों को दी। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गुड्डू जमाली आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )