भारत में सोमवार को ही सरकार ने 59 चाइनीज एप्स को बैन कर दिया है। सरकार के इस कदम से चाइना सरकार को बहुत बड़ा झटका लगा है। अकेले टिकटॉक के बैन करने से चीन की अर्थव्यवस्था पर इसका खराब असर पड़ने की संभावना है। अब चीन की इकोनॉमी जो पहले से ही कोरोना वायरस के चलते डांवाडोल हो चुकी है, उस पर भारत के आगामी क़दमों से और असर पड़ेगा।
ऐसे बिगड़ेगा चीन का हिसाब
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। सोशल मीडिया पर मोदी सरकार के कदम को डिजिटल स्ट्राइक के तौर पर देखा जा रहा है। भारत सरकार के इस करारा एक्शन के बाद चीनी मीडिया भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। इसकी वजह है कि इन एप्स के बैन होने से चाइना कि आर्थिक व्यवस्था को करारा झटका लगा है।
अगर अकेले TikTok की ही बता करें तो TikTok की पैरेंट कंपनी बाइटडांस जल्द ही चीन के शेयर मार्केट में अपना आईपीओ लेकर के आने वाली थी। ऐप्स पर बैन लगने के बाद अब बाइटडांस को अपना आईपीओ आगे के लिए टालना पड़ेगा। बाइटडांस को अकेले भारत से ही वैश्विक हिस्सेदारी का 30 फीसदी ट्रैफिक मिलता था। ये चीन के कुल यूजर्स से भी बड़ा बेस है। इससे बाइटडांस की वैलूएशन पर भी असर पड़ेगा।
Also read: TikTok को टक्कर देने आया Chingari एप, आनंद महिंद्रा भी कर रहे इस्तेमाल
इतना ही नहीं Baidu, Alibaba और Tencent ऐसी कंपनियां हैं जो चीन की अर्थव्यवस्था को चलाने में अपना बड़ा अहम योगदान देती हैं। इन कंपनियों के ऐप्स भारत में काफी लोकप्रिय हैं। इस वजह से चीनी कंपनियों को काफी कारोबार मिलता है।
ऐसे भी चाइना सरकार को लगेगा झटका
देश में मौजूद चीनी ऐप्स से मिलने वाले डेटा (Data) से ही इनकी सबसे उन्नत तकनीक (Advance Techlonogy) तैयार करने का काम चल रहा है। अगर भारत से इकट्ठा किए जा रहे डेटा का प्रवाह तोड़ दिया जाए तो इनके आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट का काम बुरी तरह प्रभावित होगा। इस कदम से भी चाइना सरकार की आर्थिक व्यवस्था को एक करारा झटका लगेगा।
अगर जानकारों की मानें तो चीनी ऐप्स जैसे TikTok, Helo, UC News और Likee आम लोगों को मुफ्त में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दिखने में तो ये सिर्फ डांस, फोटो शेयरिंग, एक्टिंग और मनोरंजन वाले ऐप्स दिखते हैं लेकिन वास्तव में ये ऐप्स हर यूजर के फोन से एक-एक हरकत को रिकॉर्ड करते हैं। मसलन, मोबाइल में बातचीत, टाइपिंग, वीडियो और लोकेशन सब कुछ इन ऐप्स के जरिए रिकॉर्ड किए जाते हैं। ये सभी रेकॉर्ड्स आधुनिकता में आगे बढ़ने के लिए इस्तेमाल किए जाते है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )