उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले की पुलिस लाइन (Police Line) में शुक्रवार की सुबह परेड के बाद सिपाही (Constable) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस अफसरों ने परिजनों को इसकी सूचना दी परिजनों की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद शव को मृतक सिपाही के पैतृक गांव भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ जिले के कुंडा के चकबदरे आलम बल्दी का पुरवा निवासी उदयराज (40) पुत्र दूधनाथ पीएसी बटालियन से दिसंबर 2020 में पुलिस लाइन चित्रकूट में सिपाही पद पर ट्रांसफर होकर आये थे। शुक्रवार की सुबह परेड करने के बाद कमरे में आराम करने लगे।
Also Read: सीतापुर: SHO साहब का गजब कारनामा, अपने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने में लगा रहे महिला सिपाहियों की ड्यूटी
भोजन के दौरान न पहुंचने पर साथी सिपाहियों ने आवाज देकर उन्हें बुलाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई। कुछ देर बाद सिपाहियों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो बेहोशी दशा में पाया। साथी सिपाही जिला अस्पताल लाएं जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी अंकित मित्तल व एएसपी शैलेंद्र कुमार राय जिला अस्पताल पहुंचे। मृतक सिपाही के दो पुत्र हैं। पत्नी किरन का रो-रोकर बुरा हाल है। वह 2006 में सिपाही पद पर नियुक्त हुए थे।
सिपाही के शव को एसपी ने दिया कंधा
Also read: उन्नाव: ‘साहब मेरा उत्पीड़न हो रहा, अफसर करते हैं गाली-गलौज’…कहकर सिपाही ने SP को सौंपा इस्तीफा
पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी उदयराज के शव को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय उदयवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, शहर कोतवाल वीरेन्द्र त्रिपाठी, पीआरओ दिनेश कुमार सिंह आदि अधिकारी, कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर शोक सलामी दी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )