कांग्रेस के नवनिर्वाचित MLA बोले- जिन बूथों से हारे, वहां विकास नहीं करेंगे, अभी 5 साल चुनाव नहीं लड़ना

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त देने के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे की तलाश कर रही कांग्रेस के एक विधायक का विवादित बयान सामने आया है. दरअसल चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू सीट से विजयी हुए विधायक राजेंद्र सिंह विधुड़ी से जब प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने कहा कि हम “जहां से जीते हैं वहां विकास करेंगे. जहां से हारे हैं वहां विकास नहीं करेंगे. छोड़ देंगे. अभी अगले पांच साल चुनाव लड़ना नहीं है”

 

Also Read: NOTA बना BJP की हार की सबसे बड़ी वजह, 12 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने नहीं डाला वोट

 

इसके बाद उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने में उनकी मदद की, वे उनका काम करेंगे. उनकी मदद जिन्होंने नहीं की उनको वे इग्नोर करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उन्हें सर्वे में और सट्टा बाजार में हारते हुए दिखाया और बताया गया. लेकिन जनता उनके साथ थी और जनता उन्हें हारने नहीं दी.

 

Also Read: AAP को बड़ा झटका, जमानत भी नहीं बचा पाए प्रत्याशी, NOTA से भी कम मिले वोट

 

बता दें, राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह बिधुड़ी का वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसे लेकर वो चर्चा में आये थे. जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरे नेता राहुल गांधी ने टिकट दिया है और किसी नेता का कोई अहसान नहीं है. न अशोक गहलोत का और न सचिन पायलट का. कहा कि – विधुड़ी संजय गांधी के समय से नेतागिरी कर रहा है. लोगों से पूछा- आप लाेग टीवी देखते हो, मैं राहुल गांधी के परिवार से जुड़ा हूं और मुझे राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने टिकट दिया है. ये नेता तो मेरे पॉकेट में रहते हैं.

 

Also Read: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सवर्ण वोटरों की नाराजगी बनी बीजेपी की हार की सबसे बड़ी वजह

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )