गोरखपुर: CM योगी ने जनता दर्शन में सुनी 150 लोगों की समस्याएं, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन (Janata Darshan) कार्यक्रम में करीब 150 लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हर शिकायत का त्वरित और संतुष्टिपरक समाधान करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होने पाएगी।

सर्दी की कड़ी ठंड के बावजूद, मुख्यमंत्री ने इस नए साल के पहले जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात की। उन्होंने इस बार का जनता दर्शन गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में आयोजित किया, जहां फर्श पर बैठने की बजाय फरियादियों को कुर्सियों पर बैठाया गया था। मुख्यमंत्री स्वयं कुर्सियों तक पहुंचे और एक-एक फरियादी से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं।

समस्याओं का त्वरित निस्तारण
जनता दर्शन में विभिन्न प्रकार की समस्याओं के लिए लोग पहुंचे, जिनमें प्रमुख रूप से आर्थिक सहायता की आवश्यकता और इलाज के लिए मदद की गुहार थी। मुख्यमंत्री योगी ने ऐसे लोगों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इलाज के लिए पूरी सहायता प्रदान करेगी और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज से जुड़ी प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व और पुलिस मामलों के निस्तारण में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। यदि कोई किसी की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहा है, तो उसे कानून के तहत कठोर सजा दी जाएगी।”

गोसेवा की परंपरा जारी रखी
गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के गोशाला में भी समय बिताया। उन्होंने सुबह के समय गुरु गोरखनाथ का दर्शन और पूजा की, साथ ही अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

गोरखनाथ मंदिर के गोशाला में मुख्यमंत्री ने गोवंश के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें गुड़ खिलाया। उन्होंने गोवंशों को उनके नाम से पुकारा, जिस पर कई गायें दौड़ते हुए उनके पास आईं। मुख्यमंत्री ने गोवंशों के प्रति अपनी ममता दिखाते हुए उनका ध्यान रखा और ठंड के मौसम में उनके उचित देखभाल के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Also Read: नए साल पर श्रद्धालुओं से पटी रही अयोध्या, 10 लाख से अधिक भक्तों ने किए रामलला के दर्शन

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )