सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और शतरंज के खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. राजनीति और खेल जगत के दिग्गजों को एक साथ देख हर कोई अपने शब्दों में इसके मायने निकाल रहा है. दरअसल तस्वीर में सीएम योगी और विश्वनाथन आनंद के साथ शतरंज खेलते नजर आ रहे हैं. दोनों ही गंभीरता से खेल का आनंद ले रहे हैं.
दरअसल, तमिलनाडु के महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल रविवार शाम लखनऊ पहुंची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शतरंज ओलंपियाड के 44वें सत्र से पहले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की पहली मशाल रिले को हरी झंडी दिखाई थी. यूपी विधानसभा के सामने आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने मशाल की अगवानी की. इस दौरान वहां शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 44वें शतरंज ओलम्पियाड मशाल रिले की अगवानी करना हमारे लिए गौरव की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ओलम्पियाड की मशाल रैली की शुरुआत करके इसे और भव्य बना दिया है. शतरंज से भारत का हजारों साल पुराना नाता रहा है. यह खेल हमें धैर्य और अनुशासन सिखाता है. साथ ही इस खेल से हमारे निर्णय लेने की क्षमता का भी विकास होता है.
गौरतलब है कि शतरंज की अंतरराष्ट्रीय संचालन संस्था फिडे ने पहली बार मशाल रिले का आयोजन किया है. जो ओलंपिक परंपरा से प्रेरित है. इससे पहले कभी शतरंज ओलंपियाड से पहले मशाल रिले का आयोजन नहीं किया गया था. फिडे अध्यक्ष अरकाडी वोर्कोविच ने मशाल प्रधानमंत्री को सौंपी जिन्होंने इसे महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को दिया.
मशाल 40 दिन में 75 शहरों से गुजरकर चेन्नई के समीप महाबलीपुरम पहुंचेगी. प्रत्येक शहर में उस राज्य के शतरंज ग्रैंडमास्टर को मशाल सौंपी जाएगी. लेह, श्रीनगर, जयपुर, सूरत, मुंबई, भोपाल, पटना, कोलकाता, गंगटोक, हैदराबाद, बेंगलुरू, त्रिशूर, पोर्ट ब्लेयर और कन्याकुमारी उन 75 शहरों में शामिल हैं जहां से मशाल गुजरेगी. शतरंज ओलंपियाड के लगभग 100 साल के इतिहास में पहली बार भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. आगामी ओलंपियाड के लिए 188 देशों ने पंजीकरण कराया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )