उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से विषम परिस्थिति में भी काम पर डटे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को बड़ा फैसला किया है। इस फैसले के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश के सभी कोरोना वॉरियर्स को अब योगी सरकार विशेष पैकेज (Special Package) देगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना से जंग में डटे सभी स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने में जुटे हैं। उन्होंने इस सभी के लिए विशेष प्रोत्साहन के साथ ही साथ मानदेय बढाने का फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के सभी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को 25 प्रतिशत अतिरिक्त मानदेय प्रदान किया जाएगा।
Also Read: UP में 2 दिन के लिए और बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, गुरुवार सुबह 7 बजे तक रहेंगी पाबंदियां
इसके साथ ही अब सरकार की तैयारी मेडिकल तथा पैरा मेडिकल के अंतिम वर्ष के छात्रों को विशेष पैकेज देकर कोविड अस्पतालों में उतारने की है। जिससे कि इस संकट के दौर में स्किल्ड मैन पावर की कमी को शीघ्र ही पूरा किया जा सके। सीएम योगी ने मेडिकल से लेकर पैरा मेडिकल तक की पढ़ाई कर रहे अंतिम वर्ष के छात्रों को विशेष पैकेज देकर कोरोना की लड़ाई में उतारने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है।
वहीं,सरकार ने वीकेंड पर लगाए गए कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) को 2 और दिनों के लिए बढ़ा दिया है। सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि सरकार ने पिछले शुक्रवार रात 8 बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू को सोमवार को दो और दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अब यह कर्फ्यू छह मई सुबह सात बजे तक लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह व्यवस्था इसी हफ्ते के लिए की गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )