सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत पर मुख्यमंत्री योगी ने गहरा शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार को लखनऊ-कानपुर हाईवे पर एसटीएफ टीम की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। ये हादसा इतना भयंकर था कि एसटीएफ टीम के चालक सिपाही की मौत हो गई, जबकि एक इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिस कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को लखनभ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने सड़क दुर्घटना में मारे गए एसटीएफ के मुख्य आरक्षी चालक की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।


किसी मिशन पर जा रही थी एसटीएफ टीम

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एसटीएफ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से कानपुर किसी मिशन पर जा रही एसटीएफ टीम हाईवे पर हादसे का शिकार हुई।


Also Read: सुरेंद्र सिंह हत्याकांड: अमेठी पहुंचकर स्मृति ईरानी ने भाजपा नेता की अर्थी को दिया कंधा


इस दर्दनाक हादसे में एसटीएफ टीम के चालक अवनीन्द्र बाजपेयी की मौत हो गई, जबकि इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल एसटीएफ कर्मियों का इलाज पीजीआई में चल रहा है। वहीं सीएम योगी ने उन्नाव में सड़क दुर्घटना में मारे गए एसटीएफ के मुख्य आरक्षी चालक अवनीन्द्र बाजपेयी की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।


Also Read: अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या, गांव में तनाव का माहौल


बता दें कि उन्नाव के सोहरामऊ स्तिथ लखनऊ-कानपुर हाईवे के पास ये घटना हुई। घायलों में इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घायलों में निरीक्षक, अरुण सिंह, उपनिरीक्षक, विनोद सिंह, मुख्य आरक्षी, रुद्र नारायण उपाधयाय, आरक्षी, राजेश सिंह, आरक्षी, आलोक पाण्डेय हैं। वहीं, दुर्भाग्यवश मुख्य आरक्षी चालक, अभिनेंद्र बाजपेई की इस हादसे में मौत हो गई।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )