उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार यानी आज लखनऊ और कानपुर को इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) का तोहफा दिया है। इनमें 34 बस लखनऊ (Lucknow) और आठ बस कानपुर (Kanpur) में चलेंगी। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की प्रदूषण से मुक्त परिवहन सेवा इस समय की मांग है।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग से हरी झंडी दिखाकर 42 इलेक्ट्रिक बसों को रवाना किया। नगर विकास की इस योजना में लखनऊ को 34 तथा कानपुर को आठ बसें मिली हैं। लखनऊ में यह 34 बसें आठ रूट पर चलेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में तेजी के साथ बेहतरीन पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने में हमें सफलता प्राप्त हुई है।
आज लखनऊ एवं कानपुर नगर वासियों को 42 अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों की सौगात प्रदान की गई है।
नगरीय क्षेत्रों में परिवहन सेवा वायु व ध्वनि प्रदूषण से मुक्त हो, इस दिशा में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में @UPGovt को निरंतर सफलता मिल रही है।
सभी को हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/uNCwCUYAco
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 25, 2022
सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश के दो सबसे बड़े महानगरों लखनऊ और कानपुर के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ हो रहा है। मैं दोनों नगर निकायों से जुड़े हुए सभी माननीय जनप्रतिनिधियों और वहां की जनता-जनार्दन का हृदय से अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई देता हूं। सभी इसका लाभ लें।
Also Read: UP में नई दुग्ध नीति में पूंजी निवेश पर जोर देगी योगी सरकार, खोलेगी रियायतों का पिटारा
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से शहरों के प्रदूषण में भी कमी आएगी। इन सभी बसों के शुरू होने से लखनऊ व कानपुर के निवासियों को आवागमन में आसानी होगी। इससे करीब 15 हजार यात्रियों को बड़ी सहायता मिलेगी। इन बसों का आज से यात्री को दोपहर 12 बजे से लाभ मिलेगा।