अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, बोले- अपने ही जिले में हो रहे अपराधों को नियंत्रित नहीं कर पा रहे CM

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी की कानून व्यवस्था (Law & Order of UP) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के दावों पर सवाल उठाया है।

सपा चीफ ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार और बेटियों की सुरक्षा के दावे किए गए थे, लेकिन हकीकत में सभी निराधार पाए गए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि विडंबना यह है कि अपराध मुक्त प्रदेश का दावा करने वाले मुख्यमंत्री अपने ही जिले में हो रहे अपराधों को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं।

Also Read: मायावती ने SP को बताया आपराधिक तत्वों की संरक्षक पार्टी, आजमगढ़ में रमांकात यादव से मुलाकात पर पूछा- जेल में मुस्लिम नेताओं से मिलने क्यों नहीं जाते अखिलेश?

उन्होंने गोरखपुर में घटी कुछ हालिया घटनाओं का जिक्र भी किया। सपा प्रमुख ने सवाल उठाया कि अपराधी तत्वों पर नियंत्रण कौन करेगा जब सत्ता से ही उन्हें संरक्षण मिल रहा हो। सपा प्रमुख ने कहा कि केवल कानून व्यवस्था ही नहीं हर क्षेत्र में भाजपा सरकार में गिरावट नजर आती है।

Also Read: पैगंबर मोहम्मद पर राजा सिंह की टिप्पणी को लेकर भड़कीं मायावती, नसीहत देते हुए बोलीं- अपने लोगों को नियंत्रित रखे BJP

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज खुद बीमार हो गया है। पिछले करीब डेढ़ साल से मेडिकल कालेज में लगी तीन लिफ्ट बंद पड़ी हैं। बीमार लोग यहां की अव्यवस्थाओं से परेशान हैं। कहा, उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर अत्याचार की सभी हदें पार हो गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )