उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली की वजह से कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जिसके बाद सीएम ने लोगों को आर्थिक मदद का ऐलान किया है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अब तक 40 लोगों की मौत की खबर है। घटनाओं की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
अब तक 40 की मौत
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के कई जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली ने कहर ढा दिया। कुल 40 लोगों की मौत हो गई है। कानपुर व आसपास के जिलों में 18, प्रयागराज में 13, कौशाम्बी में तीन, प्रतापगढ़ में एक, आगरा में तीन और वाराणसी व रायबरेली जिले में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग घायल भी हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान कानपुर मंडल में हुआ है। कानपुर देहात में भोगनीपुर तहसील के अलग-अलग गांवों में पांच, घाटमपुर में एक, फतेहपुर जिले में सात और हमीरपुर के ऊपरी ग्राम में दो लोगों की मौत हो गई।
सीएम ने दिए निर्देश
जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली गिरने की घटना से हुई लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों के परिवार वालों को नियम के मुताबिक दी जाने वाली राहत रकम यानी की चार चार लाख रुपए की धनराशि फौरन बांटे जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मृतकों के शोकाकुल परिवार वालों के प्रति अपनी भावना प्रकट की है। उन्होंने प्रयागराज जिले की तहसील फूलपुर और सोरांव में घायल हुए लोगों को जिला प्रशासन से इलाज की व्यवस्था करने के लिए कहा है।
Also read: UP: कोरोना से निराश्रित हुईं महिलाओं का सहारा बने योगी, नौकरी में देंगे वरीयता, पेंशन का भी प्रावधान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )